Chris Gayle and Virat Kohli: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के पूर्व सलामी बल्लेबाज और यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल का कहना है कि उन्होंने RCB के लिए खेलते हुए विराट कोहली के साथ बल्लेबाजी को काफी एंजॉय किया है. उन्होंने यह भी बताया है कि उन्हें विराट के साथ डांस करने में बड़ा मजा आता था. हालांकि वह यह भी मानते हैं कि अगर डांस के मामले में विराट और उनके बीच कॉम्पिटिशन हो तो वह खुद ही विजेता रहेंगे.


क्रिस गेल ने 'जियो सिनेमा' एप पर बातचीत करते हुए कहा, 'हम दोनों के साथ में बल्लेबाजी करने की ढेर सारी यादें हैं. उन पलों को हम हमेशा सहेज कर रखेंगे. मैदान के बाहर डांस करने से जुड़ी हुई भी कई यादें हैं. आप उन वीडियो को सोशल मीडिया पर देख सकते हैं. मैं इन पलों को भी हमेशा सहेज कर रखूंगा.' गेल कहते हैं, 'विराट के साथ बैटिंग करना शानदार रहा. इस खेल के प्रति उनका जुनून और उनका खेलने का अंदाज जबरदस्त था. आपको इसके लिए उन्हें क्रेडिट देना चाहिए.'


अगर विराट के साथ हो डांस कॉम्पिटिशन
गेल कहते हैं, 'विराट और अन्य साथियों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करना हमेशा मजेदार रहा. एक बार जब मैं वहां होता हूं, तो मैं हमेशा खुश रहता हूं और खूब मस्ती व डांस करता हूं. मैंने जब वहां अपने कुछ डांस मूव्स दिखाए तो पाया कि विराट में भी अच्छा डांस करने की काबिलियत है. लेकिन हां अगर भारतीय डांस की बात होगी तो भी क्रिस गेल ही जीतेगा और कैरिबियन डांस का मामला हो तो भी क्रिस गेल ही जीतेगा.'


लंबे समय तक साथ क्रिकेट खेले हैं गेल और विराट
विराट कोहली और क्रिस गेल लंबे समय तक साथ-साथ क्रिकेट खेले हैं. दोनों खिलाड़ियों ने IPL में RCB के लिए कई सीजन तक ड्रेसिंग रूम शेयर किया है. हालांकि अब क्रिस गेल और RCB का साथ छूट चुका है और वह IPL में भी मैदान पर नजर नहीं आएंगे लेकिन फिलहाल वह भारत में ही है. उन्हें RCB के हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है.


यह भी पढ़ें...


David Warner: 10 हजार टेस्ट रन या एक करोड़ इंस्टाग्राम लाइक्स? जानें डेविड वॉर्नर ने क्या दिया जवाब