आईपीएल सीज़न 12 में भले ही किंग्स इलेवन पंजाब इस सीज़न प्लेऑफ का सफर तय करने में नाकामयाब रही हो लेकिन क्रिस गेल ने इस सीज़न भी अपने बल्ले से सभी को दीवाना बना दिया.
आईपीएल में एक बार फिर गेल का बल्ला चला और उन्होंने इस सीज़न में अब तक 462 रन बना लिए हैं, आईपीएल में शानदार प्रदर्शन का ईनाम उन्हें कैरेबियन प्रीमियर लीग में मिला है. जी हां, जमैका तलहवास की टीम ने सितंबर-अक्टूबर महीने में होने वाले टूर्नामेंट के लिए गेल को अपना मार्की प्लेयर बनाया है.
जमैका तलहवास टीम के सीओओ जेफरसन मिलर ने कहा, ''हमें खुशी है कि गेल सीज़न 2019 में अपनी घरेलू टीम से खेलेंगे. टी20 क्रिकेट में उनसे बड़ा कोई भी नाम नहीं है. हम इंतजा़र नहीं कर सकते कि अब गेल जल्द से जल्द आएं और जमैका फैंस को गर्व महसूस करवाएं. साथ ही वो सीपीएल में हमारे तीसरे खिताब का हिस्सा भी बनें.''
इससे पहले गेल साल 2013 और 2016 में भी जमैका की टीम के साथ ही खिताब जीतने में कामयाब रहे थे. इतना ही नहीं इस दौरान फाइनल्स में वो सबसे बड़े रन स्कोरर भी बने थे. इसके बाद वो साल 2017 में सेंट किंट्स और नेविस पेट्रियोट्स के साथ जुड़ गए और वो टीम भी फाइल तक पहुंचने में कामयाब रही थी. इसके बाद साल 2018 में भी उसी टीम के साथ गेल ने प्लेऑफ्स तक का सफर तय किया था.
क्रिस गेल सीपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं, उन्होंने सीपीएल में 2111 रन बनाए हैं, जबकि तीन शतक भी जमाए हैं.
क्रिस गेल इसी महीने के आखिर में इंग्लैंड और वेल्स में खेले जाने वाले क्रिकेट विश्वकप में भी विंडीज़ टीम का हिस्सा हैं. जिसके बाद वो वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे.