Chris Gayle On India vs Pakistan Rivalry: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड के शेड्यूल के एलान के साथ सभी फैंस को अब भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है. 5 अक्टूबर को इस मेगा इवेंट की शुरुआत इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले के साथ होगी. इसके बाद 15 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच को लेकर अब वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल ने बड़ा बयान दिया है.
भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड के किसी भी कोने में मैच होता तो भी उसका रोमांच हमेशा शानदार देखने को मिलता है. इसी को ध्यान में रखते हुए क्रिस गेल ने कहा कि भारत-पाक के बीच प्रतिद्वंद्विता एशेज सीरीज से भी बड़ी है. दोनों टीमों के बीच मुकाबले के दौरान पूरे वर्ल्ड क्रिकेट के फैंस अपने नजरें लगाकर इसे देखते हैं.
क्रिस गेल ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में कहा कि भारत-पाकिस्तान राइवलरी एशेज सीरीज से काफी बड़ी है. इसका आप आकलन नहीं कर सकते. वर्ल्ड में बिलियन लोग इस मैच को लेकर अभी से काफी उत्सुक हैं और इसे देखेंगे. 15 अक्टूबर के दिन क्या होने वाला है मुझे भी इसका काफी बेसब्री से इंतजार है.
अहमदाबाद में अभी से आसमान पर पहुंचे होटलों के दाम
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सबसे बड़े मुकाबले का आयोजन करने जा रहे अहमदाबाद में अभी से होटलों में कमरों की बुकिंग शुरू होने के साथ दामों में काफी ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. भारतीय टीम आगामी वनडे वर्ल्ड कप में अपनी अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले के साथ करेगी. इसके बाद टीम दूसरा मैच 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान और उसके बाद तीसरा मुकाबला पाकिस्तान के साथ खेलेगी. इस बार वनडे वर्ल्ड कप में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं और मुकाबले राउंड रॉबिन फॉर्मेट के अनुसार खेले जायेंगे.
यह भी पढ़ें...