पंजाब किंग्स के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल भारत में COVID-19 के बढ़ते मामले और BCCI द्वारा IPL 2021 के स्थगित करने के बाद मालदीव में अपनी छुट्टी का आनंद ले रहे हैं. खुद को यूनिवर्स बॉस मानने वाले गेल ने पानी के नीचे वर्कआउट का आनंद लेते हुए एक वीडियो साझा किया है. वीडियो में गेल को पानी के नीचे पुश-अप्स करते देखा जा सकता है. इस दौरान गेल मछलियों के साथ तैरते हुए भी देखे जा सकते हैं.
सोशल मीडिया पर यह वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. पंजाब किंग्स के लिए तीसरे नंबर पर खेल रहे गेल के लिए यह सीजन अच्छा नहीं रहा. उन्होंने आठ मैचों में केवल 178 रन बनाए. हालांकि, उन्होंने 133.83 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. उनका औसत 25.42 का था और वह आईपीएल 2021 में एक भी अर्धशतक नहीं बना सके थे.
भारत में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया है. वहीं अब लीग से जुड़े सभी खिलाड़ी अपने-अपने घर वापस लौट रहे हैं. किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ी भी अपने घर पहुंच गए हैं. हालांकि, कुछ विदेशी खिलाड़ी स्वदेश वापस लौटने से पहले मालदीव शिफ्ट किए गए हैं. फ्रेंचाइजी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस बारे में जानकारी दी.
फ्रेंचाइजी ने ट्वीट कर दी जानकारी
एक ट्वीट में कहा गया, "किंग्स इलेवन पंजाब के सभी खिलाड़ी सुरक्षित अपने अपने घर पहुंच गए हैं. कुछ विदेशी खिलाड़ियों को स्वदेश वापस लौटने से पहले भारत के बाहर क्वारन्टीन किया गया." खिलाड़ियों को सुरक्षित घर पहुंचाने में मदद करने के लिए फ्रेंचाइजी ने बीसीसीआई और एयरलाइन पार्टनर GoAir को धन्यवाद दिया. इसके साथ ही उन्होंने फैंस से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क पहनने की अपील की.
यह भी पढ़ें-
बिहारः अररिया के रानीगंज में बमबाजी और फायरिंग, जमीन विवाद में भिड़े दो पक्ष; बाल-बाल बचे सरपंच