Coronavirus: कोरोना वायरस के खतरे ने पूरी दुनिया को रोक कर रख दिया है. महामरी की वजह से दुनियाभर में खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन भी टाले जा रहे हैं. हालांकि दुनियाभर क्रिस गेल ने अपने फैंस का इंटरटेनमेंट करने के लिए एक अलग तरीका निकाला है. 40 साल के गेल ने सोशल मीडिया पर अपनी पार्टी का पुराना वीडियो शेयर किया है.


क्रिस गेल ने जो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है वह उनके बर्थडे के दौरान न्यूयॉर्क में पार्टी करने का है. गेल ने ट्विटर पर लिखा, ''40 शेड्स ऑफ गेल पार्टी.'' इस वीडियो में क्रिस गेल अपने फैंस के साथ पार्टी एंजॉय कर रहे हैं.



गेल ने आगे कहा, ''हम सब घर पर बोर हो रहे हैं. इसलिए मैं फैंस के एंटरटेनमेंट के लिए ये वीडियो शेयर कर रहा हूं.'' गेल ने अपने ट्वीट के साथ यूट्यब और इंस्टाग्राम के वीडियो के लिंक शेयर किए हैं. हालांकि गेल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और ऑफ द फिल्ड के अपने वीडियो शेयर करते रहते हैं.



पिछले साल खेला था आखिरी इंटरनेशनल मैच


क्रिस गेल ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच भारत के खिलाफ 2019 में खेला था. सीरीज से पहले क्रिस गेल ने संन्यास लेने का एलान किया था, लेकिन बाद में गेल ने कहा कि अभी उनका क्रिकेट को अलविदा कहने का कोई इरादा नहीं है.


क्रिस गेल के इस साल आईपीएल में हिस्सा लेने की उम्मीद थी. लेकिन अब कोरोना वायरस की वजह से आईपीएल के रद्द होने की आशंका है.


विश्वनाथन आनंद ने निकाला मदद करने का अनोखा तरीका, ऑनलाइन गेम खेलकर जुटाएंगे फंड