नई दिल्ली: वर्ल्ड क्रिकेट के विस्फोटक बल्लेबाज़ और मौजूदा क्रिकेट में वेस्टइंडीज़ के सबसे बड़े स्टार क्रिस गेल ने अपने संन्यास को लेकर अपनी सोच साफ कर दी है. वेस्टइंडीज़ के इस दिग्गज बल्लेबाज़ ने कहा कि उन्होंने साल 2019 विश्वकप तक वेस्टइंडीज़ टीम के लिए अपनी सेवाएं देने का मन बना रखा है. 



 



वेस्टइंडीज़ के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 में अपने जलवे दिखाने वाले इस स्टार ने कहा, 'मैं बिग बैश लीग में नहीं खेल रहा हूं क्योंकि मैं अपने परिवार के साथ वक्त बिताना चाहता हूं और मुझे चोट से उबरने के लिए वक्त चाहिए. मेरी कोशिश है कि मैं पूरी तरह फिट होकर अगले साल फरवरी में होने वाली पाकिस्तान सुपर लीग और उसके बाद इंडियन प्रीमियर लीग से मैदान पर फिर से वापसी करूं. अगर मैं फिट और फॉर्म में रहा तो मैं वेस्टइंडीज़ की टी20 और वनडे दोनों टीमों में जगह बनाने का प्रयास करूंगा.'



 



इसके साथ ही क्रिस गेल ने अपने क्रिकेट भविष्य को लेकर साफ कर दिया कि वो साल 2019 में इंग्लैंड में खेले जाने वाले विश्वकप में अपनी टीम के लिए योगदान देना चाहते हैं और इस वक्त उन्होंने अपने करियर के लिए यही टार्गेट भी सेट किया है.



 



क्रिस गेल ने वेस्टइंडीज़ के लिए सिर्फ टी20 ही नहीं बल्कि वनडे और टेस्ट मैचों में भी दमदार प्रदर्शन दिखाया है. 



 



गेल ने कैरीबियाई टीम के लिए 100 से अधिक टेस्ट मुकाबलों में 7000 से ज्यादा रन बनाए हैं. जिसमें उन्होंने 15 शतक और 37 अर्धशतक भी जमाए हैं. इसके साथ ही वनडे में गेल के नाम 269 मैचों में 9000 से ज्यादा रन शुमार हैं. इसमें उन्होंने 22 शतक और 47 अर्धशतक भी लगाए हैं. 



 



अंतराष्ट्रीय टी20 में गेल के आंकड़े किसी से छुपे नहीं हैं. उन्होंने 50 टी20 मुकाबलों में 35.32 औसत से 1500 से ज्यादा रन बनाए हैं. जिसमें 2 शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं. 



 



क्रिस गेल भारत में खेली जाने वाली मशहूर टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का भी हिस्सा हैं.