वेस्टइंडीज की पॉपुलर कैरेबियन प्रीमियर लीग के फैंस को बड़ा झटका लगा है. वेस्टइंडीज के स्टार खिलाड़ी और ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज क्रिस गेल ने लीग में नहीं खेलने का फैसला किया है. क्रिस गेल ने खिलाड़ियों का ड्राफ्ट होने से एक दिन पहले निजी कारणों का हवाला देकर कैरेबियाई प्रीमियर लीग से नाम वापिस ले लिया .


सरकार की मंजूरी मिलने पर लीग त्रिनिदाद और टोबैगो में 18 अगस्त से 10 सितंबर तक खेली जानी थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक गेल ने अपने ईमेल में लिखा है कि लॉकडाउन के कारण वह अपने परिवार और बच्चों से नहीं मिल सका जो सेंट किट्स में है और वह जमैका में था. उन्होंने कहा है कि अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिये उन्हें ब्रेक चाहिये.''


गेल का करार सेंट लूसिया जाउक्स के साथ था. हाल ही में क्रिस गेल इस टीम के साथ जुड़े थे. इससे पहले जमैका तालावास को छोड़ते वक्त क्रिस गेल ने अपने पुराने साथी सरवन पर गंभीर आरोप लगाए थे. लेकिन बाद में गेल ने अपने बर्ताब के लिए माफी मांगी.


कैरेबियन प्रीमियर लीग में क्रिस गेल तीन टीममों के लिए खेल चुके हैं. गेल जमैका तालावास की उस टीम का हिस्सा थे जो दो बार लीग पर कब्जा जमाने में कामयाब रही. लेकिन अब इस फैसले के बाद क्रिकेट में गेल के करियर को लेकर भी सवालिया निशान खड़ा हुआ है.


गेल वेस्टइंडीज के लिए 103 टेस्ट और 301 वनडे खेल चुके हैं. पिछले साल क्रिस गेल दो बार संन्यास का एलान करके अपना फैसला वापस ले चुके हैं. हालांकि गेल 40 साल के हो चुके हैं और अब उनमें बेहद कम क्रिकेट बाकी है.


फीफा यू-17 महिला विश्व कप के नए शेड्यूल का एलान, नवी मुंबई में होगा फाइनल