अगर कभी भी टी20 का नाम आता है तो क्रिस गेल का जरूर नाम आता है. वेस्टइंडीज का ये धमाकेदार बल्लेबाज एक बार फिर चर्चा में है और इस बार ग्लोबल टी20 में. जी हां कनाडा में ग्लोबल टी20 का आयोजन किया जा रहा है जहां वैनकुवर नाइट्स की तरफ से क्रिस गेल खेल रहे हैं. शुक्रवार को गेल की टीम का मुकाबला एडमॉन्टन रॉयल्स के साथ था. इस दौरान गेल ने 44 गेंदों में 94 रनों की तूफानी पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में कुल 9 छक्के और 6 चौके लगाए.

166 रनों के टारगेट को चेस करते हुए नाइट्स की शुरूआत खराब रही और टीम के ओपनर तोबियास ने आसानी से अपना विकेट दे दिया. इसके बाद गेल को चैडविक वॉल्टन का साथ मिला. दोनों ने पारी को संभाला. हालांकि आठवें ओवर में वॉल्टन 17 रन बनाकर आउट हो गए.

विकेट गिरते गए लेकिन गेल ने अपनी पारी को संभाला. पाकिस्तान के स्पिनर गेंदबाज शादाब खान के 13वें ओवर में उन्होंने एक ही ओवर में 32 रन जड़ दिए. हालांकि अगले ओवर में वो नवाज के हाथों आउट हो गए लेकिन तबतक वो 44 गेंदों में 94 रनों की पारी खेल चुके थे.



वैनकुवर नाइट्स ने एडमॉन्टन रॉयल्स(Edmonton Royals) को 6 विकेट से हरा दिया. वैनकुवर नाइट की चार मुकाबलों में ये दूसरी जीत है. इसके अलावा क्रिस गेल की कप्तानी वाली टीम का एक मैच रद हो गया था, क्योंकि मैच में एक पारी होने के बाद आंधी तूफान ने दस्तक दे दी थी. इसी मुकाबले में क्रिस गेल ने तूफानी शतक जड़ा था. हालांकि, लगातार दूसरा शतक लगाने से क्रिस गेल चूक गए.