सौजन्य: IPL(BCCI)


बेंगलुरू: भले ही रॉयल चैलेंजर्स टीम के लिए आईपीएल सीज़न 10 खास ना रहा हो. लेकिन टीम के स्टार बल्लेबाज़ क्रिस गेल की ज़िंदगी की गाड़ी एकदम सही चल रही है.



युवराज सिंह और अन्य स्टार प्लेयर्स से सीख लेते हुए रायल चैलेंजर्स बेंगलोर के वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल निवेशक बन गए हैं. और उन्होंने रियल एस्टेट सहित विभिन्न व्यवसायों में निवेश किया है.



गेल ने कहा कि उन्होंने रेस्टोरेंट और रियल एस्टेट में निवेश किया है और वह और अधिक निवेश करना चाहते हैं.



उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कुछ निवेश किए हैं. मैंने जमैका में ट्रिपल सेंचुरी 333 स्पोर्ट्स बार और रेस्टोरेंट खोला है. मैंने रियल एस्टेट में भी निवेश किया है. आईपीएल से पहले अपना घर बनवाया लेकिन दुनिया भर की यात्रा करने के लिए मैं इसे अधिक समय नहीं दे पाया.’’ 



वैकल्पिक फेशन ब्रांड ‘एटीट्यूड.काम’ का वैश्विक ब्रांड दूत बनने के बाद गेल ने कहा, ‘‘मैंने कुछ कंपनियों के शेयर भी खरीदे हैं.’’



क्रिस गेल वेस्टइंडीज़ टीम के वर्ल्ड फेमस बल्लेबाज़ हैं और उन्होंने विंडीज़ टीम के लिए 100 से ज्यादा टेस्ट खेले हैं जिसमें उन्होंने 7214 रन बनाए हैं. वहीं वनडे में गेल के नाम 9221 रन बनाए है. इसके अलावा टी20 क्रिकेट में उन्होंने 1519 रन बनाए हैं.