Chris Gayle on T20 World Cup 2022 Finalist: वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) का मानना है ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में टीम इंडिया फाइनल तक नहीं पहुंच पाएगी. क्रिस गेल का यह बयान भारत के वर्ल्ड कप जीतने की संभावनाओं से जुड़े एक सवाल के जवाब में आया है.
एक न्यूजपेपर से बातचीत करते हुए जब क्रिस गेल से भारत की दावेदारी का सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि भारत टी20 वर्ल्ड कप जीतने का दावेदार तो है, लेकिन उससे ज्यादा संभावना वेस्टइंडीज की है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच फाइनल मैच होने की भविष्यवाणी की है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि कीरोन पोलार्ड, आंद्रे रसेल और ड्वेन ब्रावो जैसे खिलाड़ियों के नहीं होने से विंडीज टीम को फाइनल तक पहुंचने की राह में थोड़ी बहुत दिक्कतें जरूर होगी लेकिन टीम इन दिक्कतों को पार कर लेगी.
टी20 वर्ल्ड कप में नहीं दिखेंगे गेल समेत ये दिग्गज विंडीज खिलाड़ी
क्रिस गेल इस बार वेस्टइंडीज की टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं. वह पिछले साल हुए वर्ल्ड कप के बाद से ही विंडीज टीम से बाहर चल रहे हैं. पिछले साल वर्ल्ड कप में वह कुछ खास करिश्मा नहीं दिखा सके थे. आंद्रे रसेल भी पिछले टी20 वर्ल्ड कप के बाद से ही वेस्टइंडीज की ओर से नहीं खेले हैं. इन दोनों ने अब तक रियायरमेंट की भी घोषणा नहीं की है. उधर, ड्वेन ब्रावो ने पिछले टी20 वर्ल्ड कप में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. वहीं, पोलार्ड ने इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया है.
निकोलस पूरन हैं कप्तान
विंडीज टीम इस बार निकोलस पूरन की लीडरशिप में टी20 वर्ल्ड कप खेलेगी. गेल, ब्रावो और रसेल जैसे दिग्गजों के बावजूद इस टीम में एक से बढ़कर एक टी20 स्पेशलिस्ट खिलाड़ी हैं. टीम के पास बल्लेबाजों, ऑलराउंडर्स और तेज गेंदबाजों का अच्छा संतुलन है. हालांकि यह टीम पिछले एक साल में टी20 क्रिकेट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई हैं.
यह भी पढ़ें...