सोशल मीडिया पर युजवेंद्र चहल से परेशान क्रिस गेल, ब्लॉक करने की 'धमकी' दी
लॉकडाउन के कारण घर में रहने को मजबूर टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल लगातार सोशल मीडिया पर मजेदार वीडियो और फोटो पोस्ट कर रहे हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल अपने वीडियो को लेकर फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हैं. अपनी गेंदबाजी के अलावा मैच के बाद ‘चहल टीवी’ शो के जरिए भी चहल काफी हिट रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान चहल सोशल मीडिया पर और भी ज्यादा सक्रिय हैं लेकिन दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल चहल से काफी परेशान हैं और उन्हें ब्लॉक करने की धमकी दे दी.
लॉकडाउन के दौरान चहल लगातार अपने वीडियो इंस्टाग्राम और टिक-टॉक पर पोस्ट कर रहे हैं. जहां उनके फैंस को ये काफी पसंद आ रहा है, वहीं साथी क्रिकेटर्स उनकी खिंचाई कर रहे हैं.
गेल ने एक इंस्टाग्राम लाइव सेशन में चहल मजाकिया अंदाज में धमकी दी और कहा कि वो सोशल मीडिया पर अपनी हरकतों से बहुत परेशान कर रहे हैं.
गेल ने कहा, "मैं टिक टॉक से कहने वाला हूं कि वो तुम्हें ब्लॉक कर दें. असल में तुम सोशल मीडिया पर बहुत पकाते हो. तुम्हें अभी सोशल मीडिया से दूर होने की जरूरत है. हम तुम से थक गए हैं चहल. मैं जिंदगी में तुम्हें दोबारा नहीं देखना चाहता. मैं तुम्हें ब्लॉक करने वाला हूं."
कोहली भी कर चुके हैं खिंचाई
हालांकि इससे पहले भी चहल की खिंचाई हुई और ये काम भारतीय कप्तान विराट कोहली ने किया. कोहली ने साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज और आईपीएल में आरसीबी के अपने साथी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के साथ इंस्टाग्राम लाइव के दौरान चहल को मसखरा बताया.
आरसीबी में अपने साथ खेलने वाले चहल के बारे में बोलते हुए कोहली ने डिविलियर्स से कहा था- "तुमने चहल के टिक टॉक वीडियो देखे? तुम्हें देखने चाहिए. तुम्हें यकीन नहीं होगा कि यह लड़का 29 साल का है और इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहा है. वो बिल्कुल मसखरा है."
चहल ने बीते कुछ दिनों में इंस्टाग्राम पर अपने परिवार के साथ भी डांस से लेकर एक्टिंग तक के कई मजेदार वीडियो डाले हैं, जिस पर फैंस काफी खुशी जाहिर करते हैं.
ये भी पढ़ें
इंग्लैंड के गेंदबाज जोफ्रा आर्चर हुए बेचैन, खो दिया वर्ल्ड कप का मेडल