T-10 League: क्रिस गेल ने 22 गेंद में जड़े 84 रन, पारी में शामिल रहे 9 छक्के
क्रिस गेल ने महज 12 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. यह दूसरा मौका है जब क्रिस गेल ने किसी मुकाबले में सिर्फ 12 गेंदों पर ही फिफ्टी पूरी की है. अपने 9 छक्कों की पारी के बावजूद क्रिस गेल हालांकि युवराज सिंह का सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए.
![T-10 League: क्रिस गेल ने 22 गेंद में जड़े 84 रन, पारी में शामिल रहे 9 छक्के Chris Gayle universe boss scored fifty on just 12 balls, 84 runs inning include 9 sixes T-10 League: क्रिस गेल ने 22 गेंद में जड़े 84 रन, पारी में शामिल रहे 9 छक्के](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/04174920/chris-gayle.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन से पहले दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल शानदार फॉर्म में हैं. अबू धावी में खेली जा रही टी10 लीग में क्रिस गेल ने महज 12 गेंदों पर अर्धशतक जड़कर दिखा दिया है कि फिलहाल उनका क्रिकेट को अलविदा कहने का कोई इरादा नहीं है. अपनी इस शानदार पारी के साथ ही क्रिकेट गेल ने टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी भी की.
क्रिस गेल की 22 गेंदों पर नाबाद 84 रन की पारी की मदद से टीम अबुधाबी ने अबुधाबी टी10 क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपरलीग मैच में मराठा अरेबियन्स को नौ विकेट से हराया. गेल ने अपनी पारी में नौ छक्के और छह चौके लगाये. उन्होंने केवल 12 गेंदों पर अर्धशतक पूरा करके टी10 में सबसे तेज पचासा जड़ने के मोहम्मद शहजाद के रिकार्ड की बराबरी की. शहजाद ने 2018 में यह रिकार्ड बनाया था.
मराठा अरेबियन्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 97 रन ही बना पायी. गेल की तूफानी पारी से अबुधाबी ने 5.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर दिया.
युवराज का रिकॉर्ड टूटने से बचा
बता दें कि क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड युवराज सिंह के नाम है. युवराज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ के खिलाफ 12 गेंदों पर 50 रन की बेहतरीन पारी खेली थी. युवराज सिंह ने उस मुकाबले में स्टुअर्ट ब्रॉड की एक ओवर की 6 गेंदों पर 6 छक्के भी लगाए थे.
क्रिस गेल ने हालांकि दूसरी बार युवराज सिंह के इस रिकॉर्ड की बराबरी की है. क्रिस गेल इससे पहले 2016 में बिग बैश लीग में भी 12 गेंद पर फिफ्टी जड़ चुके हैं.
IND Vs ENG: ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11, कुलदीप यादव का खेलना तय
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)