नई दिल्ली: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल की टीम इंडिया के खिलाफ होने वाले एकमात्र टी-20 मैच में वापसी हुई है. गेल लगभग एक साल बाद वेस्टइंडीज की जर्सी में नजर आएंगे. गेल वेस्टइंडीज की ओर से आखिरी बार अप्रैल 2016 में मैदान पर उतरे थे.
टी-20 में वापसी के साथ ही गेल ने अपने संन्यास को लेकर भी खुल कर बात की. गेल का कहना है कि वे आगामी होने वाले टी-20 और 50 ओवर के वर्ल्ड कप तक क्रिकेट खेलना चाहते हैं. टीम इंडिया के खिलाफ होने वाले टी-20 मैच से पहले गेल ने कहा, 'मैं साल 2019 में होने वाले वर्ल्ड कप और 2021 में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप तक क्रिकेट खेलना चाहता हूं.'
अपने संन्यास को लेकर गेल ने कहा, 'अगर मेरे उपर होता तो मैं कब का संन्यास ले चुका होता लेकिन मेरे फैंस नहीं चाहते हैं कि मैं अभी क्रिकेट को अलविदा कहूं. गेल ने बताया कि वर्ल्ड कप तक खेलने के लिए वे अपने फिटनेस पर भी काम कर रहे हैं.'
युवा खिलाड़ियों से लवरेज वेस्टइंडीज की टीम में गेल की वापसी से टीम को मजबूती प्रदान होगी.