वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल की गिनती दुनिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में होती है. 41 साल ही उम्र में भी क्रिस गेल बड़े से बड़े गेंदबाज के छक्के छुड़ाने की काबिलियत रखते हैं. लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले में गेल ने बल्ले से नहीं बल्कि गेंद से कमाल दिखाया है. विकेट लेने के बाद गेल का सेलिब्रेशन ऐसा था कि क्रिकेट फैंस उनके मुरीद हो गए हैं.
क्रिस गेल को कप्तान किरण पोलार्ड ने दूसरे ओवर में ही गेंदबाजी के लिए लगा दिया. पोलार्ड का यह दांव बेहद ही सफल रहा. गेल ने अपने स्पैल की पहली ही गेंद पर रिजा हेंड्रिक्स का विकेट हासिल कर लिया. हेंड्रिक्स गेल की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश कर रहे थे और इसी चक्कर में वह स्टंप आउट हो गए.
खास बात हालांकि क्रिस गेल के सेलिब्रेशन के बारे में थी. क्रिस गेल विकेट हासिल करने के बाद मैदान पर कार्टविल करते हुए नज़र आए. गेल के सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. तेज गेंदबाज डेल स्टेन को भी गेल का सेलिब्रेशन पसंद आया और उन्होंने यूनिवर्स बॉस को कूलेस्ट क्रिकेटर करार दिया.
नंबर तीन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं गेल
क्रिस गेल वेस्टइंडीज के टी20 वर्ल्ड कप प्लान में शामिल हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही सीरीज में हालांकि क्रिस गेल की भूमिका में बदलाव आया है. क्रिस गेल अब ओपनिंग नहीं कर रहे हैं. टीम मैनेजमेंट ने उन्हें नंबर थ्री पर शिफ्ट कर दिया है. इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए भी क्रिस गेल नंबर तीन पर ही बल्लेबाजी कर रहे थे.
क्रिस गेल हालांकि नंबर थ्री पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. चौथे टी20 मुकाबले में भी क्रिस गेल महज 7 रन बनाकर ही पवेलिन लौट गए थे. क्रिस गेल का हालांकि टी20 वर्ल्ड कप की टीम में चयन होना लगभग तय है. क्रिस गेल 2012 और 2016 में वर्ल्ड कप जीतने वाली वेस्टइंडीज की टीम का अहम हिस्सा रह चुके हैं.
ऑस्ट्रेलियाई टीम में हुए बड़े बदलाव, लेंगर का साथ देंगे दो सहायक कोच