T20 World Cup 2022: गुरुवार को सेमीफाइनल में भारतीय टीम के सामने इंग्लैंड की टीम होगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच एडिलेड ओवल ग्राउंड पर खेला जाएगा. वहीं, यह मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा, लेकिन इस अहम मैच से पहले इंग्लैंड के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. दरअसल, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड टीम इंडिया के खिलाफ मैच में खेलेंगे या नहीं, यह फिलहाल तय नहीं हुआ है. मार्क वुड चोट की समस्या से जूझ रहे हैं.


मार्क वुड की जगह क्रिस जॉर्डन को मिल सकता है मौका


अगर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड भारत के खिलाफ मैच में नहीं खेलेंगे, तो ऑलराउंडर क्रिस जॉर्डन को मौका मिल सकता है. बहरहाल, जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड टीम के लिए यह बड़ा झटका माना जा रहा है. गौरतलब है कि मार्क वुड चोट की समस्या से जूझ रहे हैं. भारत के खिलाफ इस गेंदबाज का खेलना संदिग्ध माना जा रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि भारत के खिलाफ इस अहम मैच में क्रिस जॉर्डन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है.


कल भारत के सामने होगी इंग्लैंड की टीम


गौरतलब है कि भारत और इंग्लैंड मैच की विजेता टीम फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. वहीं, इससे पहले पाकिस्तान ने पहले सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया. इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 152 रन बनाए. न्यूजीलैंड के 152 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने पाकिस्तान ने 19.1 ओवर में 3 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया.


आपके मुताबिक टी20 विश्वकप 2022 का फाइनल मैच किसके-किसके बीच खेला जाएगा? पोल में हिस्सा लेकर अपनी प्रतिक्रिया दें -






ये भी पढ़ें-


IND vs ENG Semi Final T20 WC: सेमीफाइनल से पहले इंग्लैंड को लेकर रोहित का बयान, बताया क्या होगा 'गेम प्लान'


PAK vs NZ 2022: 30 साल बाद इतिहास ने खुद को दोहराया, पाकिस्तान ने तोड़ा न्यूजीलैंड का सपना