क्रिस लिन को हमेशा से ही एक्सप्लोसिव बल्लेबाज कहा जाता है लेकिन जब टी20 क्रिकेट की बात आती है तो ये क्रिकेटर एक अलग ही रूप में दिखता है. लिन को कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिलीज कर दिया है लेकिन गुरूवार को 13वें सीजन में हुए आईपीएल नीलामी में मुंबई इंडियंस ने इस खिलाड़ी को 2 करोड़ रूपये में अपना बना लिया. लिन ने ब्रिसबेन हीट की तरफ से खेलते हुए सिडमी सिक्सर्स के खिलाफ ये पारी खेली.


ऐसे में अब लिन बीबीएल में 2000 रन पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने अपनी इस इनिंग्स में 11 छक्के मारे. लिन सिर्फ 20 गेंदों में अर्धशतक तक पहुंच गए थे. बता दें कि लिन अब जब मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल हो गए हैं तो ऐसे में वो वानखेड़े स्टेडियम में कमाल कर सकते हैं.



बता दें कि जैसे ही लिन को पता चला कि वो मुंबई की टीम में जा रहे हैं ऐसे में उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, मुंबई की टीम शानदार है, पिच फ्लैट है. अच्छा हुआ मुझे बुमराह को नहीं खेलना पड़ेगा.
इसके बाद बुमराह ने जवाब देते हुए कहा कि स्वागत है मुंबई में. लेकिन मैं तुम्हें नेट्स में जरूर गेंदबाजी करूंगा.