नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ओपनर क्रिस लिन को आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिलीज करने का फैसला किया है. टीम से अलग होने के बाद क्रिस लिन ने कहा है कि उनके टीम मैनेजमेंट के साथ अच्छे संबंध बने रहेंगे. लिन ने एक दिन पहले टी-10 लीग में खेलते हुए 30 गेंदों पर 91 रन की पारी खेली है.


अबू धाबी में खेली जा रही टी-10 लीग में लिन शानदार फॉर्म में है. लिन ने अरेबियन के लिए खेलते हुए 30 गेंद में 91 रन बनाए. लिन की पारी की बदौलत अरेबियन ने 10 ओवर में 138 का स्कोर खड़ा किया. जवाब में अबू धाबी की टीम 10 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 114 रन ही बना पाई.

लिन ने कहा कि कई बार फ्रेंचाइजी अच्छे प्लेयर्स का भी रिलीज करती है. शुक्रवार को कोलकाता नाइटराइडर्स ने अगले सीजन के लिए 13 खिलाड़ियों को रिलीज किया था. टीम के कोच ने भी कहा कि उनकी मुख्य प्राथमिकता अगले साल आईपीएल का खिताब जीतना है.

लिन ने इस प्रदर्शन के जरिए बोली के दौरान फ्रेंचाइजी से अच्छा रिस्पांस मिलने की उम्मीद जताई है. लिन ने कहा, ''अगले सीजन के लिए कोच फ्रेश माइंड के साथ देख रहे हैं. हमें इससे अच्छा रिस्पांस मिलने की उम्मीद है.''

गावस्कर को उम्मीद, अच्छा प्रदर्शन जारी रखेंगे अग्रवाल


IPL 13: जहीर खान ने कहा- मुंबई इंडियंस को गेंदबाजी मजबूत करने की जरूरत