KXIP vs DD: गंभीर की रिकॉर्ड पारी, पंजाब के सामने 167 रनों का लक्ष्य
कप्तान गौतम गंभीर के रिकॉर्ड 36वें अर्द्धशतक की बदौलत दिल्ली डेयरडेविल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन के दूसरे मैच में जीत के लिए 167 रनों का लक्ष्य रखा है. दिल्ली ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 166 रन बनाए.
कप्तान गौतम गंभीर के रिकॉर्ड 36वें अर्द्धशतक की बदौलत दिल्ली डेयरडेविल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन के दूसरे मैच में जीत के लिए 167 रनों का लक्ष्य रखा है. दिल्ली ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 166 रन बनाए.
सलामी बल्लेबाजी करने उतरे गंभीर ने कप्तानी पारी खेलते हुए एक छोर संभाले रखा और 42 गेंद पर 55 रनों की बेहतरीन पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने पांच चौके और एक छक्का लगाया. 15वें की आखिरी गेंद पर गंभीर रन आउट होकर पवेलियन लौटे. आईपीएल इतिहास में गंभीर अब तक 16 बार रन आउट हो चुके हैं जो कि एक रिकॉर्ड है.
गंभीर के आउट होते ही पंजाब ने मैच में वापसी कर ली और कप्तान अश्विन के नेतृत्व में दिल्ली के किसी भी बल्लेबाज को बड़े शॉट खेलने नहीं दिया. गंभीर के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया. ऋषभ पंत ने 13 गेंद पर 28 रनों की तेज पारी खेली.
अपने अर्द्धशतकीय पारी के साथ गंभीर ने आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक अर्द्धशतक लगाने के डेविड वार्नर के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली. वार्नर और गंभीर 36 अर्द्धशतक के साथ सबसे आगे हैं.
दिल्ली को जल्द ही पहला झटका लग गया जब डेब्यू कर रहे मुजीब ने तीसरी ही गेंद पर कॉलिन मुनरो को पवेलियन की राह दिखा. लेकिन दूसरी तरफ कप्तान गौतम गंभीर ने स्पिनरों के खिलाफ आक्रामक रुख बनाए रखा. उन्होंने पहले अक्षर पटेल को निशाने पर लिया फिर मुजीब का आईपीएल में स्वागत किया. छह ओवर खत्म होने पर दिल्ली का स्कोर था 45 पर 1. अश्विन ने इस दौरान पांच गेंदबाजों को आजमाया जिसमें तीन स्पिनर थे.
मुजीब जादरान और मोहित शर्मा ने 2-2 जबकि अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन ने एक-एक विकेट लिए.