South Africa के इस ऑलराउंडर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, IPL इतिहास का रह चुका है सबसे महंगा खिलाड़ी
Chris Morris: दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस ने क्रिकेट के हर फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया. उन्होंने मंगलवार को इसकी घोषणा की.
Chris Morris Retirement: दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस (Chris Morris) ने क्रिकेट के हर फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने मंगलवार को इसकी घोषणा की. मॉरिस इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी रह चुके हैं. राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने 2021 के ऑक्शन में उन्हें 16.25 में खरीदा था. मॉरिस ने दक्षिण अफ्रीका के लिए सभी फॉर्मेट में 69 मैच खेले. उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला.
मॉरिस ने सोशल मीडिया पर अपने संन्यास की घोषणा की. उन्होंने ये भी बताया कि वह अब घरेलू टीम टाइटन्स के साथ कोचिंग की भूमिका निभाने जा रहे हैं. मॉरिस की पहचान एक बॉलिंग ऑलराउंडर के रूप में रही, जो अक्सर 140kph की रफ्तार से गेंदबाजी करते थे. वह निचले क्रम पर आकर तेजी से रन भी बनाते थे. उन्होंने 22 साल की उम्र में प्रथम श्रेणी में डेब्यू किया था.
View this post on Instagram
मॉरिस ने नवंबर 2012 में टी20आई, जून 2013 में वनडे और 2016 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया. ऑलराउंड खेल के कारण मॉरिस को आईपीएल ऑक्शन में अच्छे पैसे मिले. 2016 में दिल्ली डेयरडेविल्स फिर 2020 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और 2021 में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें मोटी रकम में खरीदा.
ऐसा रहा मॉरिस का करियर
क्रिस मॉरिस ने 4 टेस्ट मैचों में 38.25 की औसत से 12 विकेट लिए. वहीं, 42 वनडे में उनके नाम 48 विकेट है. वनडे में उनका बल्लेबाज औसत 20.30 का है. हालांकि उनका स्ट्राइक रेट 100.43 का रहा.
ये भी पढ़ें- IPL: पाकिस्तान के ये 5 क्रिकेटर खेल चुके हैं आईपीएल, लिस्ट में शाहिद अफरीदी का नाम भी शामिल