एक्सप्लोरर
Advertisement
इंग्लैंड ने क्रिस सिल्वरवुड को बनाया पुरूष क्रिकेट टीम का हेड कोच
सिल्वरवुड के अलावा भारत को वर्ल्ड कप दिलाने वाले पूर्व कोच गैरी कर्सटन, ग्राहम फोर्ड और एलेक स्टीवर्ट को भी इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था.
इंग्लैंड ने क्रिस सिल्वरवुड को पुरूष क्रिकेट टीम का हेड कोच बना दिया है. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने आज इस बात की घोषणा की. 44 साल के क्रिस को काफी दिनों से परखा जा रहा था. उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व कोच ट्रेवर बेलिस की जगह ली है. सिल्वरवुड इसी महीने से टीम के हेड कोच का चार्ज लेंगे. टीम जैसे ही न्यूजीलैंड दौरे से आएगी सिल्वरवुड टीम को कोचिंग देना शुरू कर देंगे.
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने बयान में कहा कि, ' हमें इस बात को बताते हुए काफी खुशी महसूस हो रही है कि क्रिस अब इंग्लैंड के हेड कोच का स्थान लेंगे. हमने उनके प्रोसेस को पूरा कर लिया है. क्रिस पहले से ही हमारे लिए एक बेहतरीन कैंडिडेट थे.'
ईसीबी ने आगे कहा कि, '' हमें लगता है कि वो हमारी इंटरनेशनल टीम को आगे लेकर जाएंगे. वो ऐसे हैं जिन्हें हम अच्छे से जानते हैं. वहीं इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट और वनडे कप्तान इयॉन मोर्गन के साथ भी उनके रिश्ते काफी अच्छे हैं. ''
बता दें कि सिल्वरवुड के अलावा भारत को वर्ल्ड कप दिलाने वाले पूर्व कोच गैरी कर्सटन, ग्राहम फोर्ड और एलेक स्टीवर्ट को भी इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था. कर्सटन इस दौरान सबसे फेवरेट माने जा रहे थे लेकिन उनका इंटरव्यू उनता खास नहीं गया. ऐसे में सिल्वरवुड का चयन टीम के हेड कोच के लिए कर दिया गया.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion