पांच को टेस्ट सीरीज अब लगभग अपने आखिरी पड़ाव पर है. नॉटिंघम में खेले गए तीसरे टेस्ट में जिस तरह से भारतीय टीम वापसी की है उससे साफ हो गया है कि सीरीज़ अभी भी खुली है.


इसी बीच कल से साउथएम्पटन में शुरु होने वाले चौथे टेस्ट से ठीक पहले इंग्लैंड की टीम मुश्किल में फंस सकती है. इंग्लैंड क्रिकेट टीम की इस सीरीज़ की सबसे बड़ी ताकत रहा ऑल-राउंडर खिलाड़ियों को प्रदर्शन अब चोट के घेरे में है. जहां बेन स्टोक्स पूरी तरह से फिट नहीं हैं वहीं क्रिस वोक्स की चोट ने भी मैच से ठीक पहले इंग्लिश खेमे की चिंताएं बढ़ा दी हैं.


बीते दिन मैच से ठीक पहले प्रेक्टिस के दौरान पूरी इंग्लिश टीम मौजूद रही. यहां तक की इंग्लैंड के चोटिल विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो भी उंगली में पट्टी के साथ प्रेक्टिस करते नज़र आए. लेकिन टीम के इनफॉर्म ऑल-राउंडर क्रिस वोक्स प्रेक्टिस से गायब रहे.


खबरों के मुताबिक क्रिस वोक्स को एक बार फिर से दाहिनी जांघ में दर्द की शिकायत हो गई है. वोक्स की वही चोट उबर आई है जिसकी वजह से वो पिछले सीज़न शॉर्टर फॉर्मेट में टीम के साथ नहीं जुड़ सके थे.


क्रिस वोक्स को लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में बेन स्टोक्स की जगह मौका दिया गया था. उन्होंने इस मैच में इतना शानदार प्रदर्शन किया कि टीम को अपने दम पर 2-0 की बढ़त दिला दी. इस मैच में उन्होंने नाबाद 137 रनों की पारी के साथ 4 विकेट भी चटकाए थे.


अब प्रेक्टिस में हिस्सा नहीं लेने के बाद टीम के प्रवक्ता ने कहा है कि 'आज(मंगलवार) वो जांघ में खिंचाव की वजह से ट्रेनिंग का हिस्सा नहीं बन सके. कल(बुधवार) उनकी स्थिती का जायजा लिया जाएगा.'


हालांकि अगर वोक्स पूरी तरह से फिट नहीं होते हैं तो पहले टेस्ट में अपने प्रदर्शन से प्रभावित कर मैन ऑफ द मैच बने 20 वर्षीय सैम करन को मौका दिया जा सकता है.


लेकिन इंग्लैंड की टीम के लिए चौथे टेस्ट से ठीक पहले ऐसी स्थिती चिंता बढ़ाने वाली है.