Christchurch Weather Report: भारतीय टीम इन दिनों न्यूज़ीलैंड दौरे पर मौजूद है. यहां दोनों ही टीमों के लिए बारिश बड़ी दिक्कत बनी हुई है. दोनों के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज़ का दूसरा मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था. वहीं अब तीसरे में बारिश प्रबल संभावना जताई जा रही है. तीसरा मैच क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल मैदान में खेला जाएगा. यह मैच 30 नवंबर, बुधवार यानी कल खेला जाएगा. इस मैच में भी क्रिकेट प्रेमियों के लिए कोई राहत नहीं दिखाई दे रही है. एक बार फिर मैच में बारिश खलल डालती दिख रही है.
कैसा रहेगा क्राइस्टचर्च का मौसम
मैच की शाम (बुधवार) क्राइस्टचर्च में 88 प्रतिशत बारिश की संभावना है, साथ ही आर्द्रता भी काफी ज़्यादा रहेगी. वहीं, तापमान करीब 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने की संभावना है. मैच के परिणाम के लिए दोनों तरफ से 20-20 ओवर फेंके जाने ज़रूरी है.
टी20 सीरीज़ में भी आई थी बारिश
इससे पहले खेली गई टी20 सीरीज़ में बारिश ने दखल डाला था. टी20 सीरीज़ का पहला मैच बिना गेंद फेंके ही रद्द हो गया था. इसके बाद तीसरे मैच में बारिश ने खलल डाला था और मैच को डकवर्क लुईस नियम के चलते रद्द कर दिया गया था. भारतीय टीम ने एक मैच जीतकर ही टी20 सीरीज़ जीत ली थी.
वनडे सीरीज़ का अगला मैच होगा अहम
वनडे सीरीज़ का तीसरा आखिरी मैच दोनों ही टीमों के लिए निर्णायक साबित होगा. भारतीय टीम को इस मैच में हर हाल में जीतना ही होगा. इस जीत के साथ टीम इंडिया सीरीज़ 1-1 से बराबर कर लेगी. अगर यह मैच बारिश के चलते रद्द हो गया तो सीरीज़ न्यूज़ीलैंड के नाम हो जाएगी, क्योंकि न्यूज़ीलैंड पहला मैच जीत चुकी है. इस मैच को लेकर भारतीय प्रशंसक बारिश न होने की दुआएं कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें...