पायलट बनने के लिए 21 साल की उम्र में क्रिकेट से लिया संन्यास
हांग कांग के विकेटकीपर बल्लेबाज क्रिसटोफर कार्टर ने 21 साल की उम्र में क्रिकेट छोड़ने का फैसला लिया है.
हांग कांग के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज क्रिस्टोफर कार्टर ने 21 साल की उम्र में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है. कार्टर हाल ही में एशिया कप टूर्नामेंट में हांग कांग टीम का हिस्सा थे.
कार्टर ने अपने संन्यास के पीछे अपनी पढ़ाई को कारण बताया है. कार्टर चाहते हैं कि वह क्रिकेट से दूर होकर अपनी पढ़ाई को पूरा करे. क्रिकेट के कारण कार्टर ने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी.
साउथ चाइना मॉर्निंग से बात करते हुए कार्टर ने कहा, 'मैं तत्काल प्रभाव से संन्यास का एलान करता हूं. अब समय आ गया है कि मैं अपने सपने को पूरा करने के लिए भविष्य की योजनाओं पर काम करूं. मैं हमेशा से एक पायलट बनना चहता था जिसके के लिए मुझे अब क्रिकेट से दूर होना पड़ेगा.
कार्टर ने साल 2015 में हांग कांग के लिए डेब्यू किया था. कार्टर हांग के लिए 11 वनडे और 10 टी-20 मैच खेल चुके हैं.
संन्यास के साथ ही कार्टर ने हांग कांग क्रिकेट से जुड़ी कई कमियों का भी उजागर किया है. कार्टर का मानना है कि हांग कांग में क्रिकेट के लिए बहुत कम अवसर है. क्रिकेट के विकास के लिए यहां फडिंग की भी बहुत कमी जिसकी वजह से भी मैं क्रिकेट छोड़ रहा हूं.
कार्टर ने कहा, 'हांग कांग में एक क्रिकेटर होना बहुत मुश्किल है. यहां फंडिंग की बहुत कमी है. हांग कांग क्रिकेट से जुड़े लोग भी इस खेल के विकास के लिए गंभीर नहीं हैं.'