एक्सप्लोरर
ओवरथ्रो विवाद: पूर्व अंपायर साइमन टॉफल ने कहा- साफ गलती हुई है
कल वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया जहां इंग्लैंड को जीत के लिए 241 रन बनाने थे. इसी को देखते हुए टॉफल ने कहा है कि ये एक बड़ी गलती है और वहां बल्लेबाज आराम से क्रॉस कर सककता था.
![ओवरथ्रो विवाद: पूर्व अंपायर साइमन टॉफल ने कहा- साफ गलती हुई है clear mistake former umpire simon taufel gives his verdict on overthrow controversy in world cup final ओवरथ्रो विवाद: पूर्व अंपायर साइमन टॉफल ने कहा- साफ गलती हुई है](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2019/07/GettyImages-153610848.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच हुए विश्व कप फाइनल में लक्ष्य का पीछा करते समय आखिरी ओवर में मेजाबन टीम को ओवरथ्रो पर छह रन मिले, लेकिन पूर्व अंतर्राष्ट्रीय अम्पायर साइमन टॉफेल का कहना है कि उस समय इंग्लैंड को छह की जगह केवल पांच रन मिलने चाहिए थे. दरअसल, जिस गेंद की बात हो रही है वो आखिरी ओवर की चौथी गेंद थी. ऑलराउंडर बेन स्टोक्स बल्लेबाजी कर रहे थे और वह शॉट मारकर दो रन के लिए भागे. दूसरा रन लेते समय मार्टिन गप्टिल ने विकेटकीपर की तरफ थ्रो किया, जो सीधा स्टोक्स के बल्ले पर लगी. गेंद उनके बल्ले पर लगकर बाउंड्री के पार चली गई और अम्पायरों ने इंग्लैंड को छह रन दिए.
'फॉक्स स्पोर्ट्स ऑस्ट्रेलिया' ने टॉफेल के हवाले से बताया, "यह एक गलती है..निर्णय लेने में गलती की गई. इंग्लैंड को छह की जगह केवल पांच रन दिए जाने चाहिए थे."
आईसीसी के नियम 19.8 के अनुसार यदि ओवर थ्रो के बाद गेंद बाउंड्री के पार जाती है, तो पेनाल्टी के रन में बल्लेबाजों द्वारा पूरे किए गए रन भी जुड़ते हैं. यदि बल्लेबाज रन के लिए लिए दौड़ रहे हैं, तब यह देखा जाता है कि फील्डर की गेंद थ्रो करने के समय दोनों बल्लेबाज क्रॉस हुए या नहीं. और इसी को देखकर कुल रन जोड़ टीम को दिए जाते हैं.
टॉफेल फिलहाल, एमसीसी की नियम उप-समिति का हिस्सा हैं जो क्रिकेट को नियंत्रित करने वाले नियमों को बनाती है.
उन्होंने कहा, "उस माहौल में अम्पायरों ने सोचा कि बल्लेबाज थ्रो के समय क्रॉस कर गए हैं. जाहिर तौर पर टीवी रिप्ले में कुछ और दिखा. यहां दिक्कत यह है कि अम्पायरों को सबसे पहले बल्लेबाजों को रन पूरा करते हुए देखना होता है और फिर उन्हें अपना ध्यान फील्डर पर केंद्रित करना होता है जो गेंद को उठाकर रिलीज करने वाला होता है. आपको देखना होता है कि उस क्षण बल्लेबाज कहा है."
टॉफेल ने कहा, "यह कहना सही नहीं होगा कि उस एक घटना की वजह से मैच का निर्णय निकला."
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)