(Source: Poll of Polls)
साउथ अफ्रीका ने तीसरे टी-20 मैच में श्रीलंका को 45 रन से हराया
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने बारिश से बाधित तीसरे टी-20 मुकाबले में श्रीलंका को 45 रन से हरा कर 3-0 से सीरीज पर अपना कब्जा किया.
साउथ अफ्रीका ने अपने दमदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में डकवर्थ लुइस नियम के तहत श्रीलंका को 45 रनों से हरा दिया दिया. इस जीत के साथ ही मेजबान टीम ने सीरीज पर 3-0 से कब्जा किया.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने निर्धारित 20 ओवर में दो विकेट खोकर 198 रन बनाए. बारिश के खलल के बाद श्रीलंका को 17 ओवर में 183 का लक्ष्य मिला लेकिन मेहमान टीम 15.4 ओवर में 137 रन ही बना सकी.
डुआन प्रिटोरियस को उनकी धुंआधार पारी (77 नाबाद) के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया. रीजा हेंड्रिक्स को 3 मैचों में 139 रन बनाने के लिए 'मैन ऑफ द सीरीज' चुना गया.
इससे पहले, साउथ अफ्रीका को पहला झटका छठवें ओवर में 37 के कुल योग पर एडेन मार्करम (15) के रूप में लगा. उन्हें सुरंगा लकमल ने आउट किया. प्रिटोरियस ने हेंड्रिक्स के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 90 रन जोड़े. 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर 127 के कुल योग पर हेंड्रिक्स को जेफरी वंडरसे ने अपना शिकार बनाया.
अंतिम पांच ओवरों में जेपी डुमिनी और प्रिटोरियस ने 71 रन बटोरकर टीम का स्कोर 198 तक पहुंचाया. डुमिनी 34 रन बनाकर नाबाद लौटे.
जवाब में ओपनर बल्लेबाज निरोशन डिकवेला ने श्रीलंका के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. शुरुआती चार ओवरों में श्रीलंका ने 42 रन बनाए. उसे पहला झटका पांचवे ओवर में धनंजया डी सिल्वा के रूप में लगा.
इसके बाद, श्रीलंका ने निरंतर अंतराल पर विकेट गंवाए. 10वें ओवर तक श्रीलंका की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी. निचले क्रम में इसुरू उडाना ने तेजी से 36 रन बनाए. हालांकि, बारिश के खलल के बाद मैच 17 ओवर का कर दिया गया और मेहमान टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी.
साउथ अफ्रीका की ओर से एंदिले फेहलुकवायो ने सबसे अधिक चार विकेट लिए.