Clive Lloyd on Virat Kohli: विराट कोहली ने हाल ही में सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा वनडे शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ा है. हालांकि टेस्ट शतकों के मामले में विराट (29 शतक) सचिन तेंदुलकर (51 शतक) से बहुत पीछे हैं. विराट अभी 35 साल के हैं और अगर वह वर्तमान जैसी फिटनेस बनाए रखते हैं तो अगले 5 साल तक आराम से क्रिकेट खेल सकते हैं. ऐसे में यह सवाल कई बार क्रिकेट के जानकारों से पूछा गया है कि क्या विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर की कुल शतक (100 शतकों) का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं?
इस सवाल का अधिकांश जवाब यह आया है कि टेस्ट शतकों में तो सचिन को पीछे छोड़ना विराट के लिए आसान नहीं है लेकिन वनडे, टी20 और टेस्ट के शतक मिलाकर देखें तो विराट जरूर सचिन के इंटरनेशनल शतकों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ सकते हैं.
क्लाइव लॉयड ने दिया यह जवाब
वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और महान क्रिकेटर क्लाइव लॉयड से भी एक इवेंट के दौरान यह सवाल पूछा गया. लॉयड इस वक्त कोलकाता में हैं. जब उनसे पूछा गया कि क्या विराट 100 शतकों के सचिन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ सकते हैं तो इस दिग्गज क्रिकेटर ने कहा, 'मैं यह तो नहीं जानता कि उनके पास क्रिकेट के लिए कितना समय बाकी है लेकिन वह अभी युवा ही हैं. और मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि जिस तरह से वह खेल रहे हैं उस हिसाब से वह जो भी चाहे हासिल कर सकते हैं. और यह (100 शतकों का रिकॉर्ड) कुछ ऐसा है जो हासिल कर उन्हें बहुत खुशी होगी.'
सचिन के शतकों से 20 शतक पीछे हैं विराट
विराट के नाम अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 80 शतक हैं. उन्होंने वनडे में 50, टेस्ट में 29 और टी20 में एक शतक जमाया है. वहीं, सचिन के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक दर्ज है. सचिन ने वनडे में 49 और टेस्ट में 51 शतक जड़े हैं. वर्ल्ड कप 2023 में ही विराट ने सचिन को वनडे क्रिकेट में शतक जमाने के मामले में पीछे छोड़ा है.
यह भी पढ़ें...