Clive Lloyd Indian Premier League: इंडियन प्रीमियर लीग को लेकर काफी विवाद हो चुका है. आईपीएल को कई बार टीम इंडिया के खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन की वजह भी बताया गया. लेकिन हाल ही में वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी रहे क्लाइव लॉयड ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. लॉयड ने आईपीएल को क्रिकेटर्स के लिए फायदेमंद बताया है. उनका कहना है कि अगर माइकल जॉर्डन जैसे दिग्गज फुटबॉलर लीग मैचों से पैसा कमा सकते हैं तो क्रिकेटर्स क्यों नहीं कमा सकते हैं. 


लॉयड का मानना है कि आईपीएल की वजह से खिलाड़ियों का काफी हो रहा है और आगे भी होगा. न्यूज18 पर छपी एक खबर के मुताबिक लॉयड ने कहा, ''मुझे लगता है कि आईपीएल खिलाड़ियों के लिए काफी जरूरी है. उनसे बस मौका देने की जरूरत है. वे इसके जरिए अच्छी कमाई कर लेते हैं. खिलाड़ी अपने जीवन का सर्वश्रेष्ठ वक्त इसे देते हैं. जब माइकल जॉर्डन जैसे फुटबॉलर करोड़ों की कमाई करते हैं तो कोई कुछ नहीं कहता है. फिर क्रिकेट को इससे अलग क्यों रखा जाए.''


उन्होंने कहा, ''आप खिलाड़ियों को खेलने से नहीं रोक सकते हैं. यह (आईपीएल) उन्हें अच्छा भविष्य दे रहा है. लेकिन खिलाड़ियों को अपने देश को नुकसान पहुंचाकर इसमें नहीं खेलना चाहिए.''


गौरतलब है कि क्लाइव लॉयड वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी रह चुके हैं. उन्होंने अपने देश के लिए 110 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान 7515 रन बनाए. लॉडय ने इस फॉर्मेट में 19 शतक और 39 अर्धशतक लगाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 242 रन रहा है. वे वेस्टइंडीज के लिए 87 वनडे मैच खेल चुके हैं. लॉयड ने इस फॉर्मेट में 1977 रन बनाए और एक शतक लगाया. वे 11 अर्धशतक लगा चुके हैं. उन्होंने टेस्ट में 10 और वनडे में 8 विकेट लिए हैं. 


यह भी पढ़ें : Asia Cup 2023: टीम इंडिया को एशिया कप से पहले लग सकता है बड़ा झटका, श्रेयस अय्यर की वापसी पर संकट!