ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पीटर सिडल और आल राउंडर डैन क्रिस्टियन श्रीलंका के खिलाफ कैनबरा में अगले महीने होने वाले टी20 मैच में प्रधानमंत्री एकादश के सह कप्तान होंगे.

क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने इसकी घोषणा की और ऐसा पहली बार होगा. प्रधानमंत्री स्कॉट मौरिसन ने कहा कि परंपरा से इतर सह-कप्तानों को चुना गया है और दोनों खिलाड़ी ही बेहतरीन प्रतिनिधि होंगे.

मौरिसन ने सीए मीडिया विज्ञप्ति में कहा, ''पीटर और डैन इतने वर्षों से शानदार क्रिकेटर ही नहीं है बल्कि दोनों ही अपने देश में और विदेश में क्रिकेट के दूत और कप्तान रहे हैं.''

मौरिसन ने आगे कहा, ''मैं पीटर और डेन का इस रोल के लिए शुक्रिया अदा करता हूं, ये दोनों ही स्टार टीम के युवा मेंबर्सा को मेंटर भी करेंगे.''

इसके आगे प्रधानमंत्री मॉरिसन ने कहा, ''आने वाले हफ्तों में पीटर और डेन अगले महीने श्रीलंका के खिलाफ मनुका ओवल में होने वाले मैच के लिए टीम फाइनलाइज़ करने में मदद भी करेंगे.''

इतना ही नहीं प्रधानमंत्री काफी कॉन्फिडेंट भी हैं. उन्होंने कहा, ''दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले जीत के बाद मैं कॉन्फिडेंट हूं कि 2006 के बाद पहली बार लगातार जीत दर्ज करेंगे.''

प्रधानमंत्री एकादश 24 अक्टूबर को ग्रिफिथ में मनुका ओवल में श्रीलंका से खेलेगी.