एक्सप्लोरर
भारतीय टीम के प्रदर्शन पर रिव्यू मीटिंग लेगा CoA, मतभेद की खबरों पर सामने आ सकती है ये बात
वर्ल्ड कप के बाद से ही भारतीय टीम में मतभेद को लेकर मीडिया में कई सारे रिपोर्ट्स सामने आई हैं. CoA इन रिपोर्ट्स को खारिज कर सकता है.

नई दिल्ली: वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हार के बाद से ही भारतीय टीम में सबकुछ सही नहीं होने की खबरें सामने आ रही हैं. अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का कामकाज देखने के लिए सर्वोच्च अदालत द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति (सीओए) शुक्रवार को एक बैठक करेगी. ऐसी संभावना है कि सीओए बैठक में भारतीय क्रिकेटरों के बीच मतभेद की खबरों को खारिज करेगी.
ऐसी अफवाहें चल रही है कि टीम के कुछ सीनियर खिलाड़ी यह कह रहे हैं एक क्रिकेटर द्वारा बीसीसीआई के 'फैमिली क्लॉज' का उल्लंघन किया गया है. सीओए के एक सदस्य ने कहा कि समिति जब शुक्रवार को बैठक करेगी तो मतभेद पर चर्चा नहीं करेगी.
उन्होंने कहा, "सीओए, मीडिया में आई खबरों पर प्रतिक्रिया नहीं दे सकती है. अगर खिलाड़ियों को कोई समस्या है तो वे हमारे पास आ सकते हैं. जहां तक समिति को पता है खिलाड़ियों में कोई मतभेद नहीं है." बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि विश्व कप से भारत के बाहर होने के बाद सीओए द्वारा खबरों की समीक्षा की जाएगी.
उन्होंने कहा, "ध्यान देने और ध्यान हटाने के लिए समीक्षाओं की अचानक घोषणा नहीं की जा सकती है, लेकिन वे समीक्षा कहां हैं? क्या इस तरह से स्थिति को सही ठहराना चाहिए?" विश्व कप से भारत के बाहर होने के बाद सीओए प्रमुख विनोद राय ने यह घोषणा की थी कि टूर्नामेंट में टीम के प्रदर्शन पर एक समीक्षा बैठक की जाएगी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion