Watch Video: बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच से पहले शिखर धवन को कोच राहुल द्रविड़ की टिप्स
IND vs BAN 2nd ODI: बुधवार को भारत-बांग्लादेश सीरीज वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा. फिलहाल, मेजबान बांग्लादेश 3 वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है.
![Watch Video: बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच से पहले शिखर धवन को कोच राहुल द्रविड़ की टिप्स Coach Rahul Dravid chats with Shikhar Dhawan and Shreyas Iyer in the nets ahead of the 2nd ODI against Bangladesh Watch Video: बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच से पहले शिखर धवन को कोच राहुल द्रविड़ की टिप्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/06/6d04acc4ccec931286f2ce8010ab967a1670320826091428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rahul Dravid & Shikhar Dhawan: बांग्लादेश के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में बांग्लादेश ने भारत को 1 विकेट से हराया. वहीं, इस सीरीज का दूसरा वनडे मैच 7 दिसंबर को खेला जाएगा. बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच से पहले टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने शिखर धवन को बल्लेबाजी टिप्स दिए. इस दौरान नेट्स में टीम इंडिया के कोच ने शिखर धवन के साथ स्वीप और रिवर्स स्वीप पर बात की. इस दौरान शिखर धवन और कोच राहुल द्रविड़ के साथ श्रेयस अय्यर भी नजर आए.
ट्रेनिंग सेशन में शामिल हुए उमरान मलिक
इसके अलावा टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमरान मलिक बाकी खिलाड़ियों के साथ ट्रेनिंग सेशन में नजर आए. दरअसल, उमरान मलिक को मोहम्मद शमी के चोटिल होने के बाद आखिरी समय में टीम का हिस्सा बनाया गया. वहीं, ऐसा माना जा रहा है कि बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में उमरान मलिक को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. अगर दूसरे वनडे मैच में उमरान मलिक को प्लेइंग इंलेवन में शामिल किया जाता है तो शार्दुल ठाकुर या फिर कुलदीप सेन को बाहर बैठना पड़ सकता है.
— Sports Yaari (@YaariSports) December 6, 2022
सीरीज में 1-0 से आगे है मेजबान टीम
गौरतलब है कि पहले वनडे मैच में टीम इंडिया को मेजबान बांग्लादेश ने 1 विकेट से हराया. इस तरह 3 वनडे मैचों सीरीज में मेजबान बांग्लादेश 1-0 से आगे है. भारतीय टीम पहले वनडे मैच में महज 186 रनों पर सिमट गई थी, जिसके बाद बांग्लादेश ने 9 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस सीरीज के दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी. अगर भारतीय टीम दूसरा वनडे मैच हार जाती है तो सीरीज भी हाथ से निकल जाएगा. भारतीय टीम मेजबान बांग्लादेश के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज के बाद 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)