IND vs SA: विराट कोहली (Virat Kohli) लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं. वे पिछले 2 सालों से टेस्ट मैच में पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं. इन 2 साल में उन्होंने 13 टेस्ट मैच में महज 599 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला. अब उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा (Rajkumar Sharma) ने एक बयान में कहा है कि विराट जल्द ही अपनी लय में दिखाई देंगे.
राजकुमार शर्मा (Rajkumar Sharma) ने कहा है, 'पिछले दक्षिण अफ्रीका दौरे में विराट ने सेंचुरियन टेस्ट में जबरदस्त पारी खेली थी. मुझे उम्मीद है कि एक बार फिर वे ऐसी ही पारी खेलेंगे. उनके सभी फैंस को उनकी लय में वापसी का इंतजार है. इस सीरीज में फैंस अपने पुराने विराट को जल्द ही देखेंगे. विराट एक परिपक्व शख्स हैं. वे लंबे समय से टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं और वे अपनी टीम की परफार्मेंस को लेकर बहुत जोशीले हैं.'
टीम इंडिया में रहाणे और पुजारा के आउट ऑफ फॉर्म पर भी राजकुमार शर्मा (Rajkumar Sharma) ने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, 'यह कहना मुश्किल है कि पुजारा और रहाणे में से टीम इंडिया को किस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहिए. युवा खिलाड़ी श्रेयस अय्यर डेब्यू टेस्ट में शतक के बाद अपनी जगह टीम में पक्की कर चुके है. ऐसे में इन दोनों सीनियर खिलाड़ियों पर काफी दबाव होगा.'
राजकुमार शर्मा (Rajkumar Sharma) ने यह भी कहा कि टीम इंडिया के पास दक्षिण अफ्रीका में सीरीज जीतने का यह अच्छा मौका है. उन्होंने कहा, 'भारत ने दक्षिण अफ्रीका में अब तक टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. इस बार भी दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी बेहद मजबूत है पर फिर भी मुझे लगता है कि टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका में इस बार पहली सीरीज जीत सकती है.'