IPL 2018: राजस्थान से मिली हार तो पंजाब के कोच ने मिडिल ऑर्डर को बताया चिंता का विषय
दस में से छह मुकाबले जीत पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर मौजूद पंजाब की टीम को बीती रात राजस्थान से हारना पड़ा. इस मुकाबले में एक बार फिर से उसकी मिडिल ऑर्डर की बल्लेबाज़ी ने उसे मुश्किलें डाला.
नई दिल्ली/जयपुर: दस में से छह मुकाबले जीत पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर मौजूद पंजाब की टीम को बीती रात राजस्थान से हारना पड़ा. इस मुकाबले में एक बार फिर से उसकी मिडिल ऑर्डर की बल्लेबाज़ी ने उसे मुश्किलें डाला. खुद कोच ब्रैड हॉज को भी ये बड़ी परेशानी नज़र आती है.
कोच ब्रैड हॉज को इससे कोई परेशानी नहीं है कि उनकी टीम सलामी बल्लेबाजों क्रिस गेल और केएल राहुल पर बहुत अधिक निर्भर है. हालांकि इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जतायी कि मध्यक्रम के उनके बल्लेबाज आईपीएल के आने वाले मैचों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे.
हॉज ने किंग्स इलेवन की कल रात यहां राजस्थान रायल्स के खिलाफ हार के बाद कहा, ‘‘हां , मैं यह स्वीकार करता हूं कि हम क्रिस गेल और केएल राहुल पर बहुत अधिक निर्भर हैं लेकिन लगभग हर टीम के साथ ऐसा है. यह ( मध्यक्रम ) निश्चित तौर पर चिंता का विषय है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि राहुल बहुत अच्छी फार्म में है और जब क्रिस गेल का बल्ला चलता है तो फिर कुछ भी हो सकता है. हमारे पास कुछ बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और हम चाहते हैं कि वे थोड़ा और अधिक योगदान दें.’’
किंग्स इलेवन को राहुल के नाबाद 95 रन के बावजूद रॉयल्स से 15 रन से हार का सामना करना पड़ा. यह उसकी दस मैचों में चौथी हार है.
हॉज ने कहा, ‘‘दुर्भाग्य से हमारा कोई अन्य बल्लेबाज केएल राहुल का साथ नहीं दे पाया जिससे हम लक्ष्य तक पहुंच पाते. यह थोड़ा चिंता का विषय है. प्रत्येक टीम में एक-दो अच्छे खिलाड़ी हैं और बल्लेबाजी उनके इर्द गिर्द घूमती है. ’’
रॉयल्स की तरफ से जोस बटलर ने 58 गेंदों पर 82 रन बनाये. हॉज ने कहा कि उनके गेंदबाज बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हमारे गेंदबाजों ने पूरे टूर्नामेंट में बेजोड़ प्रदर्शन किया है. यह ऐसा विभाग है जो अच्छा योगदान दे रहा है. लेकिन जब किसी बल्लेबाज का दिन होता है तो कुछ नहीं किया जा सकता. मुझे लगा कि हमने बटलर को ऑफ स्टंप से थोड़ा बाहर गेंदें की और उसने इसका फायदा उठाया.’’