नियमित कप्तान विराट कोहली की अनुपस्थिति में एशिया कप में टीम की कमान संभालने वाले रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में भारत को एक और खिताब दिलाया. इस साल मार्च में श्रीलंका में खेले गए टी 20 ट्राई सीरीज के बाद भारत ने रोहित की कप्तानी में एशिया कप जीता.
टीम को जीत दिलाने के बाद रोहित ने कहा कि जब भी मौका मिलेगा वह ‘फुल टाइम’ कप्तानी के लिए तैयार रहेंगे. तीन बार की आईपीएल विजेता टीम मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित से जब पूछा गया कि क्या वह भविष्य में लंबे समय की कप्तानी के लिये तैयार हैं तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, ‘‘निश्चित रूप से, हमने हाल में जीत दर्ज की इसलिए मैं निश्चित तौर पर कप्तानी के लिए तैयार हूं। जब भी मौका मिलेगा मैं तैयार रहूंगा.’’
रोहित की कप्तानी को लेकर अपनी बात रखने के बाद अब कोच रवि शास्त्री का बयान भी सामने आया है. शास्त्री रोहित की कप्तानी से काफी प्रभावित हैं, खासतौर पर फाइनल मुकाबले में उन्होंने जिस तरह गेंदबाजी में लगातार बदलाव कर बांग्लादेश को अच्छी शुरुआत के बाद 222 पर ही ढेर कर दिया.
शास्त्री ने टीम के खिताब जीतने के बाद कहा, ‘‘रोहित की कप्तानी में उनके शांत प्रभाव की झलक दिखायी दी. वह कप्तानी के हर पहलू में ‘कूल’ दिखे.’’ उन्होंने कहा, “रोहित ने जिस तरह से गेंदबाजी में लगातार बदलाव किए वो बेहतरीन रहा, टीम ने अंतिम 30 ओवर में सिर्फ 100 रन दिए और इसके लिए रोहित की कप्तानी की तारीफ करनी चाहिए.”
कोच ने भारत के फील्डरों की जमकर तारीफ की उन्होंने कहा, ‘‘सबसे सकारात्मक चीज फील्डिंग थी. हर मैच में हमने इन हालात में करीब 30 से 35 रन जोड़े.’’
शास्त्री ने कहा, ‘‘हमने लगातार अंतराल पर विकेट चटकाये और मध्य ओवरों में गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. हमने कठिन परिस्थितियों में नयी गेंद से अच्छ गेंदबाजी की और फिर स्पिनरों ने कमाल कर दिया.’’