सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के साथ क्रिकेट करियर शुरू करने वाले विनोद कांबली (Vinod Kambli) इन दिनों आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. हालत यह है कि उनके पास ठीक से घर चलाने के लिए भी पैसा नहीं है. फिलहाल, वह नौकरी की तलाश में हैं. उन्होंने खुद यह बात एक इंटरव्यू में कही है. वहीं अब कांबली नौकरी के लिए शराब छोड़ने को भी तैयार हैं.


उतार चढ़ाव से भरा रहा करियर
विनोद कांबली का क्रिकेट करियर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा. वह भारत के सबसे युवा और दुनिया के तीसरे सबसे युवा बल्लेबाज थे जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाया था. उन्होंने यह कारनामा 1993 में इंग्लैंड के खिलाफ किया था. तब उनकी उम्र महज 21 साल और 32 दिन थी. इसके अलावा वह टेस्ट मैचों के 14 इनिंग में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले भी भारत के सबसे युवा खिलाड़ी बने थे.


आपको बता दें कि विनोद के अलावा टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज 1000 रन बनाने के मामले में इंग्लैंड के हरबर्ट सटक्लिफ और वेस्टइंडीज के एवर्टन वीक का नाम आता है. जिन्होंने 12 टेस्ट पारियों में 1000 रन बनाए थे. वहीं इन दोनों के बाद दूसरा स्थान क्रिकेट के महान खिलाड़ी डॉन ब्रैडमैन का नाम आता है जिन्होंने 13 टेस्ट पारियों में 1000 रन का आंकड़ा हासिल किया था. विनोद कांबली का नाम इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर आता है. इतने कमाल के रिकॉर्ड के बाद भी कांबली का करियर सिर्फ 17 टेस्ट मैचों तक ही चला.


भारत के इस बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज ने एक बार रात में 10 पेग शराब पीकर भी शतक लगाया था. वहीं अब विनोद कांबली शराब छोड़ने के लिए भी तैयार हैं. विनोद अभी बीसीसीआई के 30 हजार रुपये पेंशन पर मुंबई में अपना घर चला रहे हैं. हालांकि कांबली अब नौकरी के लिए अपनी लैविश लाइफ और शराब छोड़ने की बात कही है. वह एमसीए के लिए काम करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि अगर मुझे कोचिंग का दायित्व मिलता है तो मैं शराब छोड़ दूंगा.


कांबली ने की दो शादियां
विनोद कांबली ने दो शादियां की है. उन्होंने 1988 में पहली शादी नोएला लुईस से की थी. विनोद की पहली पत्नी पुणे के होटल ब्लू डायमंड में रिसेप्शनिस्ट थीं. उनकी यह शादी ज्यादा लंबी नहीं चली और उनका तलाक हो गया. वहीं इसके बाद विनोद ने दूसरी शादी मॉडल एंड्रिया हेविट से की. 2018 के जुलाई महीने में कांबली की पत्नी एंड्रिया भी विवादों में आईं थी. उस वक्त एंड्रिया ने बॉलीवुड सिंर अंकित तिवारी के पिता राज कुमार तिवारी को मुंबई के एक मॉल में सबके सामने पंच मारा था. दरअसल, एंड्रिया ने राजकुमार पर गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया था.


यह भी पढ़ें:


IND vs ZIM: 'केएल राहुल को जिम्बाब्वे टूर पर शायद एक भी गेंद खेलने का मौका न मिले', बैटिंग ऑर्डर पर पूर्व क्रिकेटर का बयान


दिनेश कार्तिक बोले- रोहित शर्मा के पास नहीं थे कुछ बातों के जवाब, इसलिए किया टेस्ट क्रिकेट में संघर्ष