Colin de Grandhomme Retirement: न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर कॉलिन डी ग्रैंडहोम (Colin de Grandhomme) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास (Retirement) ले लिया है. 36 वर्षीय इस खिलाड़ी ने लगातार चोटिल होते रहने और बढ़ती पारिवारिक जिम्मेदारियों को देखते हुए यह फैसला लिया. हालांकि ग्रैंडहोम फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलते रहेंगे.


ग्रैंडहोम ने कहा, 'मैं यह स्वीकार करता हूं कि मैं अब फिर से जवान तो हो नहीं रहा और मेरे लिए ट्रेनिंग दिन पर दिन कठिन होती जा रही है, खासकर चोटों की वजह से चीजें मुश्किल हो रही हैं. फिर मेरा परिवार भी है जो धीरे-धीरे बढ़ रहा है. इसलिए अब मैं यह समझना चाह रहा हूं कि मेरा भविष्य क्रिकेट के बाद कैसा नजर आएगा. पिछले कुछ हफ्तों से मेरे दिमाग में बस यही चल रहा था.'


ग्रैंडहोम ने कहा, 'मैं किस्मत वाला हूं कि मुझे न्यूजीलैंड की ओर से क्रिकेट खेलने का मौका मिला. 2012 से लेकर अब तक मेरा जो इंटरनेशनल करियर रहा है, उस पर मुझे गर्व है. बस अब मुझे लगा कि यह इस करियर को अलविदा कहने का सबसे सही समय है.'






ऐसा रहा है इस ऑलराउंडर का करियर
कॉलिन डी ग्रैंडहोम (Colin de Grandhomme) ने फरवरी 2012 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. उन्होंने अपना आखिरी मैच इस साल जून में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. लॉर्ड्स टेस्ट उनके करियर का आखिरी इंटरनेशनल मैच साबित हुआ. अपने इस 10 साल के करियर में ग्रैंडहोम ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में हरफनमौला खेल दिखाया. ज्यादातर वक्त चोटिल रहने के चलते ग्रैंडहोम अपने करियर में 29 टेस्ट, 45 वनडे और 41 टी20 इंटरनेशनल ही खेल सके. टेस्ट में उन्होंने 1432 रन बनाए और 49 विकेट चटकाए. वनडे में उनके नाम 742 रन और 30 विकेट दर्ज हैं. वहीं टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 505 रन बनाए और 12 विकेट लिए.


यह भी पढ़ें...


IPL: अपनी पसंद का कैमरा एंगल चुन पाएंगे दर्शक, दोस्तों के साथ ऐसे कनेक्ट होकर ले सकेंगे लाइव मैच का मजा


Asia Cup 2022: हांगकांग से है टीम इंडिया का अगला मुकाबला, जानें कब और कहां देखें मैच