ENGvNZ: वॉटलिंग-ग्रैंडहोम ने न्यूजीलैंड को शुरुआती झटकों से उबारा
इंग्लैंड को 307 रनों पर समेटने के बाद न्यूज़ीलैंड की टीम ने 36 रनों के स्कोर पर अपने पांच गंवा डाले. लेकिन दूसरे दिन का खेल खत्म होने से पहले बीजे वॉटलिंग और कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने टीम को मुश्किल हालात से उबार लिया.
क्राइस्टचर्च: इंग्लैंड को 307 रनों पर समेटने के बाद न्यूज़ीलैंड की टीम ने 36 रनों के स्कोर पर अपने पांच गंवा डाले. लेकिन दूसरे दिन का खेल खत्म होने से पहले बीजे वॉटलिंग और कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने टीम को मुश्किल हालात से उबार लिया.
न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज बीजे वॉटलिंग ने हेग्ले ओवल मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन 77 रनों की नाबाद पारी खेलकर इंग्लैंड के खिलाफ मेजबान टीम की लड़खड़ाती पारी को संभाला. न्यूजीलैंड ने दिन का खेल समाप्त होने तक शनिवार को अपनी पहली पारी में छह विकेट के नुकसान पर 192 रन बना लिए हैं. वॉटलिंग के साथ तेज गेंदबाज टिम साउदी 13 रन बनाकर नाबाद हैं.
दिन का खेले शुरू होने के बाद इंग्लैंड ने अपने पहले दिन के स्कोर 290 से आगे खेलना शुरू किया और जॉनी बेयर्सटो ने अपना शतक पूरा किया. इसके बाद, साउदी एवं ट्रेंट बोल्ट ने जैक लीच (16) और बेयर्सटों (101) को आउट करके मेहमान टीम की पहली पारी को 307 रनों पर समेट दिया. न्यूजीलैंड के लिए साउदी ने छह और बोल्ट ने चार विकेट लिए.
मेहमान टीम के सम्मानजक स्कोर के जवाब में न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने 36 के कुल योग पर पांच विकेट खो दिए. बीज वॉटलिंग और हरफनमौला खिलाड़ी कॉलिन डी ग्रैंडहोमे ने छठे विकेट के लिए 142 रनों की अहम साझेदारी निभाकर मेजबान टीम को शुरुआती झटकों से उबारा.
ग्रैंडहोमे को 72 के निजी स्कोर पर स्टुअर्ट ब्रॉड ने पेवलियन भेजा. ब्रॉड ने इंग्लैंड की ओर से चार विकेट लिए.