Colin Munro Retirement: टी20 वर्ल्ड कप से पहले पहली जानकारी सामने आ रही है. न्यूजीलैंड के ताबड़तोड़ ओपनर कॉलिन मुनरो ने रिटायरमेंट का एलान कर दिया है. हालांकि, कॉलिन मुनरो फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलते रहेंगे, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर होने का फैसला किया है. कॉलिन मुनरो आखिरी बार तकरीबन 4 साल पहले भारत के खिलाफ खेले थे, लेकिन इसके बाद न्यूजीलैंड के लिए मौका नहीं मिला. पिछले दिनों कॉलिन मुनरो ने कहा था कि वह टी20 वर्ल्ड कप के लिए उपलब्ध हैं, लेकिन इस खिलाड़ी को टी20 वर्ल्ड कप के लिए कीवी टीम में नहीं चुना गया.
'अब इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने का वक्त आ गया है...'
कॉलिन मुनरो ने रिटायरमेंट के बाद कहा कि ब्लैक कैप्स के लिए खेलना हमेशा मेरे करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि रही, मुझे उस जर्सी को पहनने से ज्यादा गर्व कभी महसूस नहीं हुआ और मैं 123 बार ऐसा करने में कामयाब रहा. लेकिन अब इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने का वक्त आ गया है. वहीं, न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी स्कॉट वेनिंक ने कहा कि मुनरो को न्यूजीलैंड के लिए अग्रणी शॉर्ट-फॉर्म बल्लेबाज के रूप में याद किया जाएगा.
ऐसा रहा है कॉलिन मुनरो का करियर
बताते चलें कि कॉलिन मुनरो ने 65 टी20 मैचों के अलावा 57 वनडे और 1 टेस्ट में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व किया. इस बल्लेबाज ने इंटरनेशनल टी20 मैचों में 3 शतक जड़े. हालांकि, कॉलिन मुनरो का वनडे और टेस्ट करियर उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा, लेकिन टी20 फॉर्मेट में जलवा बिखेरते रहे. साथ ही कॉलिन मुनरो दुनियाभर की कई टी20 लीगों में खेलते रहे हैं. यह खिलाड़ी आईपीएल में मुंबई इंडियंस के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व कर चुका है.
ये भी पढ़ें-