Video: जिस कैच को फील्डर नहीं पकड़ सका, बॉल बॉय ने लपक लिया, तो फिर...
PSL 2024: कॉलिन मुनरो बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे थे. बल्लेबाज ने शॉट खेला, गेंद मुनरो की तरफ आई, लेकिन बाउंड्री पार चली गई. इसके बाद मुनरो के पीछे खड़े बॉल बॉय ने कैच लपक लिया.
![Video: जिस कैच को फील्डर नहीं पकड़ सका, बॉल बॉय ने लपक लिया, तो फिर... Colin Munro Shocked After Ball Boy Takes Superb Catch Outside Boundary PSL Catch Viral Sports News Video: जिस कैच को फील्डर नहीं पकड़ सका, बॉल बॉय ने लपक लिया, तो फिर...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/05/60b924c50d915e072adaea4db71140011709639716403428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PSL Ball Boy Viral Catch Video: सोमवार को पाकिस्तान सुपर लीग में इस्लामाबाद यूनाइटेड और पेशावर जाल्मी की टीमें आमने-सामने थी. इस मैच में गजब का नजारा देखने को मिला. वहीं, अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कॉलिन मुनरो बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे थे. बल्लेबाज ने शॉट खेला, गेंद मुनरो की तरफ आई, लेकिन बाउंड्री पार चली गई. इसके बाद मुनरो के पीछे खड़े बॉल बॉय ने कैच लपक लिया. फिर मुनरो समेत स्टेडियम में फैंस हैरान हो गए. किसी को अपनी आखों पर भरोसा नहीं हो रहा था.
कॉलिन मुनरो ने जीत लिया फैंस का दिल
लेकिन इसके बाद कॉलिन मुनरो ने जो किया, उससे फैंस का दिल जीत लिया. दरअसल, मुनरो ने तुरंत जाकर बॉल बॉय को गले से लगा लिया. सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वारल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. साथ ही सोशल मीडिया बॉल बॉय के अलावा कॉलिन मुनरो की खूब तारीफ कर रहे हैं.
Just out of reach for Munro, but the ball boy dives in for a sensational catch and earns a warm hug 🤗😍#HBLPSL9 | #KhulKeKhel | #IUvPZ️ pic.twitter.com/uBxe33cfzO
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) March 4, 2024
इस्लामाबाद यूनाइटेड ने पेशावर जाल्मी को हराया
वहीं, इस मैच की बात करें तो इस्लामाबाद यूनाइटेड ने पेशावर जाल्मी को हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी इस्लामाबाद यूनाइटेड ने 20 ओवरों में 4 विकेट गंवाकर 196 रनों का स्कोर बनाया. कप्तान शादाब खान ने 51 गेंद पर 80 रन बना डाले. जबकि आगा सलमान ने 25 गेंद पर 37 रन बनाए. इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी पेशावर जाल्मी की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट गंवा सिर्फ 167 रन ही बना पाई. आमेर जमाल ने 49 गेंद पर 87 रन जरूर बनाए, लेकिन बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला, लिहाजा टीम को हार का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें-
खुद का सपना टूटा तो बेटों के लिए झोक दी जिंदगी, बेहद फिल्मी है सरफराज खान के पिता नौशाद की कहानी
कहानी उस क्रिकेट वर्ल्ड कप की... बीसीसीआई कैसे नोट छापने की मशीन बन गया?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)