कलर्स क्रिकेट कांक्लेव 2018: आमने-सामने होंगे सहवाग और अख्तर, क्रिकेट मैदान की टक्कर पर करेंगे चर्चा
आज वीरेंद्र सहवाग और शोएब अख्तर कलर्स क्रिकेट कॉन्क्लेव 2018 में हिस्सा ले रहे हैं. इस कार्यक्रम में दोनों अपने क्रिकेट करियर से जुड़े किस्से साझा करेंगे.
दुबई: मुल्तान के सुल्तान वीरेंद्र सहवाग और रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख्तर आज एक बार फिर आमने-सामने होंगे. लेकिन इस बार वे मैदान पर नहीं बल्कि कलर्स क्रिकेट कॉन्क्लेव 2018 में दोनों एक साथ भाग ले रहे हैं. खास बात ये है कि इस कार्यक्रम में दोनों अपने क्रिकेट करियर से जुड़े मैदान से बाहर के किस्से साझा करेंगे. दोनों यहां पर भारत-पाकिस्तान प्रतिद्वंदिता के बारे में भी चर्चा करेंगे.
इसके बारे में इंडिया कास्ट के व्यवसाय प्रमुख (मध्य पूर्व और अफ्रीका) सचिन गोखले ने कहा कि कलर्स क्रिकेट कॉन्क्लेव 2018 का हमारा पहला कार्यक्रम है और हम इस अनूठी पहल को लेकर काफी उत्साहित हैं. इसमें दो प्रतिद्वंदी देशों से एक आक्रामक बल्लेबाज और एक महान गेंदबाज अपने अनुभवों को शेयर करेंगे.
मैदान पर सहवाग और अख्तर की प्रतिद्वंदिता प्रसिद्ध है. ऐसे में ये देखना बेहद दिलचस्प होगा कि मैदान के बाहर दोनों एक दूसरे के बारे में किन अनुभवों को साझा करते हैं. दोनों ही अपने-अपने क्षेत्र के माहिर खिलाड़ी हैं. शोयब अख्तर ने अपने करियर में 163 वनडे और 46 टेस्ट मैच खेला है. वनडे में अख्तर ने 247 विकेट और टेस्ट में 178 विकेट लिए हैं.
वहीं विरेन्द्र सहवाग ने 251 वनडे खेला है जिसमें उन्होंने 8273 रन बनाया. वनडे में वीरू के नाम 15 शतक और 38 अर्धशतक दर्ज हैं. सहवाग ने 104 टेस्ट मैच में 8586 रन बनाया है. इसमे 23 शतक और 32 अर्धशतक शामिल हैं.