Raju Srivastava Virender Sehwag Suresh Raina: दिग्गज कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का 59 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्हें 10 अगस्त को सीने में दर्द की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां डॉक्टर्स ने बताया कि राजू को दिल का दौरा पड़ा है. इसके बाद उनकी एंजियोप्लास्टी की गई. उनका इलाज एम्स में चल रहा था. राजू ने 42 दिनों तक जिंदगी लड़ी. इसके बाद वे बुधवार को दुनिया को अलविदा कह गए. राजू के निधन पर क्रिकेट जगह की कई हस्तियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की.


राजू श्रीवास्तव के निधन के बाद युवराज सिंह, क्रुणाल पांड्या, वीरेंद्र सहवाग और सुरेश रैना समेत कई हस्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. युवराज ने ट्विटर पर उनकी फोटो शेयर करने के साथ लिखा, ''यह दुख की बात है कि जिसने हमें खूब हंसाया उसे इस तरह दुनिया से जाना पड़ा. आप जल्दी चले गए राजू श्रीवास्तव जी.''


क्रुणाल ने लिखा, ''हम सभी को हंसाने के लिए और चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए आपका शुक्रिया. RIP राजू श्रीवास्तव.'' धवन, रैना और सहवाग ने भी ट्विटर के जरिए दिग्गज कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि अर्पित की.


 


















यह भी पढ़ें : IND vs AUS: खतरनाक बैटिंग के दम पर Hardik Pandya ने बनाई युवराज से जुड़ी खास लिस्ट में जगह, अय्यर छूटे पीछे


IND vs AUS: भारत की हार के बावजूद चमके अक्षर पटेल, मोहाली टी20 में तोड़ डाला चहल का रिकॉर्ड