एक्सप्लोरर
Advertisement
हर्षा भोगले ने बताया अपना पसंदीदा कप्तान, कहा- इन्होंने भारतीय क्रिकेट को बदल दिया
जाने-माने कमेंटेटर हर्षा भोगले ने कहा कि भारत पिछले 20 सालों में कप्तानों के मामले में खुशकिस्मत रहा है. भोगले ने गांगुली, द्रविड़, कुंबले, धोनी और कोहली को बेहतरीन कप्तान बताया.
भारतीय क्रिकेट टीम का सबसे शानदार कप्तान कौन है? अक्सर ये सवाल पूर्व क्रिकेटरों से, विशेषज्ञों से और कमेंटेटरों से पूछा जाता रहा है. कोई 2 वर्ल्ड कप जिताने वाले एमएस धोनी को सबसे बेहतरीन कप्तान बताता है तो कोई मौजूदा कप्तान विराट कोहली को, जबकि कई लोगों को मानना है कि सौरव गांगुली सबसे अच्छे कप्तान थे. मशहूर क्रिकेट एक्सपर्ट और कमेंटेटर हर्षा भोगले ने गांगुली को भारत अपना पसंदीदा कप्तान बताया है.
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के एक शो के दौरान हर्षा भोगले और पूर्व साउथ अफ्रीकी कप्तान शॉल पॉलक के साथ चर्चा के दौरान एक यूजर ने उनसे सबसे पसंदीदा भारतीय कप्तान का नाम पूछा. इसके जवाब में भोगले ने कहा कि पिछले 20 सालों में भारत को कई अच्छे कप्तान मिले हैं.
भोगले ने कहा, “मैच फिक्सिंग के दौर के बाद भारत को एक जबरदस्त कप्तान की जरूरत थी, जो मुंह पर जवाब दे सके. उस वक्त गांगुली थे. द्रविड़ के रिकॉर्ड के बारे में बात नहीं होती, लेकिन वो शानदार कप्तान थे. उस डरावने सिडनी टेस्ट के दौरान कुंबले जैसे मजबूत कप्तान थे. फिर धोनी और अब कोहली.”
मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली को अपना पसंदीदा कप्तान बताते हुए हर्षा भोगले ने कहा, “जैसा ऑस्ट्रेलियाई कहते हैं कि एलन बॉर्डर ने उनका क्रिकेट बदल दिया, वैसे ही हमारे लिए सौरव गांगुली हैं.”
मैच फिक्सिंग विवाद के बाद बने कप्तान
साल 2000 के मैच फिक्सिंग विवाद के बाद भारतीय क्रिकेट में जबरदस्त भूचाल आया था. तत्कालीन कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन भी उसमें फंसे थे और उन पर बैन लगाया गया था. कुछ वक्त के लिए सचिन तेंदुलकर को फिर टीम का कप्तान बनाया गया और आखिर में गांगुली को ये जिम्मेदारी दी गई थी. गांगुली की कप्तानी में भारत ने टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज ड्रॉ करवाई, जबकि 20 साल बाद 2003 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई. भारत के सबसे सफलतम कप्तानों में से एक गांगुली के नेतृत्व में भारत ने 21 टेस्ट में जीत दर्ज की, जिनमें से ज्यादातर विदेशी जमीन पर हासिल की गई थी. ये भी पढ़ेंमेरे एक्शन को देख लोगों ने कहा था कि मैं सिर्फ रणजी ट्रॉफी तक ही पहुंच पाऊंगा: बुमराह
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement