नई दिल्लीः नए साल की शुरुआत के साथ ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पहली सीरीज स्थगित हो गई है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम जनवरी 2021 में अपनी पहली सीरीज ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के साथ खेलने जा रही थी. जिसकी मेजबानी ऑस्ट्रेलिया को सौंपी गई थी. फिलहाल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से साफ कर दिया है कि इस सीरीज को स्थगित किया जा रहा है.
स्थगित हुई कॉमनवेल्थ बैंक सीरीज
फिलहाल दोनों देशों के बीच होने वाली कॉमनवेल्थ बैंक एकदिवसीय सीरीज अगले सत्र तक स्थगित हो गई है. इसमें अतिरिक्त तीन टी20 मैच शामिल करने के लिए दौरे का विस्तार करने की योजना पर भी विचार किया जा रहा है.
The three-match Commonwealth Bank ODI series between the Australian and Indian women’s teams originally scheduled for January 2021 will be postponed until next season, with plans to expand the tour to include an additional three Twenty20 Internationals: Cricket Australia pic.twitter.com/D1e67psT8d
ऑस्ट्रेलिया में होगी सीरीज
दरअसल जनवरी 2021 में ऑस्ट्रेलिया भारतीय महिला क्रिकेट टीम की मेजबानी करने जा रहा है. यहां कॉमनवेल्थ बैंक एकदिवसीय सीरीज के तहत दोनों महिला टीमों को तीन वनडे मैच खेलने थे. फिलहाल इसे अगले सीजन तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. वहीं Cricket Australia के अंतरिम सीईओ निक हॉकले ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई महिलाओं की टीम अगले सत्र में भारत की मेजबानी करने के लिए तत्पर है.
कोरोना वायरस के कारण हुई स्थगित
हॉकले ने आगे कहा कि 'हम अगले सत्र के लिए ऑस्ट्रेलियाई और भारतीय महिलाओं की टीमों के बीच एक विस्तारित कार्यक्रम का आयोजन करना चाहते हैं. हम इस साल गर्मी में भारत के साथ खेलने की उम्मीद कर रहे थे. हालांकि वैश्विक महामारी के प्रभाव ने अगले सीजन तक स्थगित करना पड़ रहा है.' उनका कहना है की समय आने पर मैच की तारीखों और समय की घोषणा कर दी जाएगी.
इसे भी पढ़ेंः
5 महीने का हुआ अगस्त्य, हार्दिक पांड्या ने शेयर की ये प्यारी तस्वीर
प्रेग्नेंट Anushka Sharma ने बेबी बंप के साथ करवाया फोटोशूट तो पति विराट कोहली ने दिया ये रिएक्शन