Commonwealth Games 2022: भारतीय महिला क्रिकेट टीम के निशाने पर गोल्ड मेडल, यास्तिका ने बताया क्या है गेम प्लान
Commonwealth Games 2022: महिला क्रिकेट का पहला मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. इसके लिए टीम इंडिया ने तैयारी पूरी कर ली है.

Australia Women vs India Women Commonwealth Games 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में महिला क्रिकेट मैचों की शुरुआत 29 जुलाई से होगी. इस टूर्नामेंट का पहला मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम इस मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार है. टीम इंडिया की खिलाड़ी यास्टिका भाटिया ने इस टूर्नामेंट से पहले गेम प्लान का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि टीम इंडिया की निगाहें गोल्ड मेडल पर हैं.
यास्तिका ने कहा, ''हम इस मौके के लिए बेहद शुक्रगुजार हैं. हमारे लिए अपने देश के लिए खेलना गर्व की बात है. हम इसको लेकर बहुत उत्साहित हैं और हम मेडल जीतना चाहेंगे और गोल्ड से कम कुछ नहीं जीतेंगे. हमारा लक्ष्य गोल्ड मेडल है और हम इसी दिशा में तैयारी कर रहे हैं.''
उन्होंने विरोधी टीम का जिक्र करते हुए कहा, ''हमारा ध्यान अपनी ताकत पर है और उसी पर काम कर रहे हैं. हम विरोधी टीम को लेकर ज्यादा नहीं सोच रहे हैं. हमारी टीम पहली बार एजबेस्टन में खेलेगी. इसलिए हम नई चुनौतियों के लिए तैयार हैं.''
गौरतलब है कि इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच 31 जुलाई को मैच खेला जाएगा. यह टूर्नामेंट का 5वां मुकाबला होगा, जो कि बर्मिंघम के एजबेस्टन में ही आयोजित होगा. टूर्नामेंट का पहला और दूसरा सेमीफाइनल 6 अगस्त को खेला जाएगा. जबकि फाइनल मैच का आयोजन 7 अगस्त को किया जाएगा.
💬 💬 The Indian team is eyeing a Gold Medal at the Commonwealth Games: @YastikaBhatia #B2022 | #TeamIndia pic.twitter.com/PBxm5TX4U1
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 28, 2022
यह भी पढ़ें : CWG 2022 Opening Ceremony: 'डुरान-डुरान' बैंड से लेकर टोनी इओमी तक, ये आर्टिस्ट देगें परफॉर्मेंस, यहां पढ़ें पूरी जानकारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

