Commonwealth Games 2022: टीम इंडिया को ये 5 महिला स्टार्स दिला सकती हैं गोल्ड, जानें कैसा रहा है प्रदर्शन
Team India CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को पांच खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की ज्यादा उम्मीद होंगी. ये भारत गोल्ड मेडल दिला सकती हैं.
![Commonwealth Games 2022: टीम इंडिया को ये 5 महिला स्टार्स दिला सकती हैं गोल्ड, जानें कैसा रहा है प्रदर्शन Commonwealth Games 2022 indian women cricket team will play for gold medal smriti mandhana harmanpreet kaur Commonwealth Games 2022: टीम इंडिया को ये 5 महिला स्टार्स दिला सकती हैं गोल्ड, जानें कैसा रहा है प्रदर्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/28/9a20a88f8ea9e5a763045a232f68cf0b1658984992_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indian Women's Cricket Team Commonwealth Games 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में महिला क्रिकेट का पहला मैच 29 जुलाई को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. बर्मिंघम में खेले जाने वाले इस मुकाबले के लिए भारतीय महिला टीम की खिलाड़ियों ने तैयारी शुरू कर दी है. इस टूर्नामेंट में भारत की 5 ऐसी खिलाड़ी हैं जो देश को गोल्ड मेडल दिला सकती हैं. इस लिस्ट में कप्तान हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा शामिल हैं.
टीम इंडिया की ओपनर शेफाली वर्मा ने कम समय में ही अपना नाम बना लिया है. उन्होंने कई मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया है. शेफाली ने टी20 विश्वकप 2020 में सबसे ज्यादा रन बनाए थे. उन्होंने 5 मैचों में 163 रन बनाए थे. उनसे एक बार फिर से भारत को उम्मीद होगी. कप्तान हरमनप्रीत विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जानी जाती हैं. वे 100 से ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुकी हैं. हरमनप्रीत का अनुभव भारत के काम आएगा.
दीप्ति शर्मा ने टी20 के साथ-साथ वनडे फॉर्मेट में भी अच्छा प्रदर्शन किया है. वे कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के लिए अहम साबित हो सकती हैं और गोल्ड मेडल जीतने में अहम भूमिका निभा सकती हैं. दीप्ति स्पिन बॉलर हैं और बेहतरीन फील्डर भी हैं. दमदार बल्लेबाजी के लिए मशहूर स्मृति मंधाना एक बार फिर अपना करिश्मा दिखा सकती हैं. उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था. राजेश्वरी गायकवाड़ भी भारत के लिए अहम साबित हो सकती हैं. वे स्पिन गेंदबाज हैं.
यह भी पढ़ें : IND vs WI: Yuzvendra Chahal ने तोड़ा 2018 का अपना ही रिकॉर्ड, जानें क्यों यादगार बन गया 'पोर्ट ऑफ स्पेन'
IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ 3-0 की रिकॉर्ड जीत पर क्या बोले कप्तान शिखर धवन?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)