Commonwealth Games 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सिल्वर मेडल जीता. वह गोल्ड मेडल से चूक गई. भारत को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 162 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में टीम इंडिया 152 रनों पर ऑल आउट हो गई. भारतीय टीम महज 9 रनों से गोल्ड मेडल से चूक गई. इस मुकाबले में टीम ने कुछ गलतियां की, जिसकी वजह से उसे हार का सामना करना पड़ा.
टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 7 से 10वें ओवर के बीच में 4 गेंदबाजों को आजमाया. इससे ऑस्ट्रेलियाई टीम की बल्लेबाजों ने अपनी लय को मजबूत कर लिया. भारत के लिए 7वें ओवर में राधा यादव 3 रन दिए. जबकि 8वें ओवर में स्नेह राणा ने 8 रन दिए. पूजा वस्त्रकार ने 9वें ओवर में 12 रन दे डाले. जबकि 10वें ओवर में हरमनप्रीत ने 17 रन लुटा दिए.
बेहतरीन खिलाड़ी दीप्ति शर्मा ने 12वें ओवर में ताहिल मैक्ग्रा का विकेट झटका. वे अटैकिंग बैटिंग के लिए जानी जाती हैं. इसके बाद भी उनके 4 ओवर तीन स्पेल में पूरे कराए गए. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आखिरी 5 ओवरों में 36 रन बना डाले.
गौरतलब है कि महिला ऑस्ट्रेलिया टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए. इसके जवाब में भारतीय महिला टीम 152 रन ही बना सकी. हरमनप्रीत ने कप्तानी पारी खेली. उन्होंने 43 गेंदों में 65 रन बनाए. इस दौरान हरमनप्रीत ने 7 चौके और 2 छक्के लगाए.
यह भी पढ़ें : IND vs WI: टीम इंडिया के इस खिलाड़ी को चुना गया 'प्लेयर ऑफ द सीरीज', कोच द्रविड़ को लेकर कही खास बात
CWG 2022: टेबल टेनिस मिक्स्ड डबल्स में भारत का कमाल, शरथ कमल और श्रीजा अकुला ने गोल्ड पर किया कब्जा