Commonwealth Games 2022: महिला क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक दिन, भारत को यह टीम देगी कड़ी टक्कर
INDW vs AUSW CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स में पहली बार महिला क्रिकेट को शामिल किया गया है. यह महिला क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक है.
Australia Women vs India Women Commonwealth Games 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का आगाज हो चुका है. इस बार महिला क्रिकेट को भी इस टूर्नामेंट में शामिल किया गया है. यह पहली बार है जब कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला क्रिकेट का आयोजन हो रहा है. इससे पहले पुरुष क्रिकेट को एक बार मौका दिया गया था. महिला क्रिकेट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. टूर्नामेंट में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला मैच खेला जाएगा. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम को चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.
राष्ट्रमंडल खेलों में पहली बार क्रिकेट को 1998 में जगह दी गई थी. 1998 में 16 टीमों ने हिस्सा लिया था. इसमें दक्षिण अफ्रीका ने गोल्ड मेडल जीता था. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने सिल्वर और न्यूजीलैंड ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया था. अब की बार आईसीसी और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने महिला क्रिकेट को इसमें शामिल करवाया.
भारत का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से है. यह मुकाबला टक्कर का होगा और पूरे टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया भारत के लिए सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण रहेगी. हरमनप्रीत की कप्तानी वाली भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह से तैयार है. सबसे अहम बात यह है कि महिला क्रिकेट में अब तक 7 टी20 वर्ल्ड कप खेले गए हैं और इनमें से 5 पर ऑस्ट्रेलिया ने कब्जा किया है. लिहाजा यह टूर्नामेंट में हावी रह सकती है.
मेग लैनिंग की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम टी20 फॉर्मेट के साथ-साथ वनडे में भी दमदार प्रदर्शन कर चुके है. टीम के पास कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं, जो कि मैच की दिश बदलने में माहिर हैं.
यह भी पढ़ें : WI vs IND 1st T20: टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जडेजा के शामिल होने पर सस्पेंस, जानें किसे-किसे मिल सकती है जगह