World Cup 2023: मोहम्मद रिजवान के नमाज पढ़ने के खिलाफ ICC में शिकायत दर्ज, जानें पूरा माजरा
ICC: सुप्रीम कोर्ट के वकील विनीत जिंदल ने आईसीसी में मोहम्मद रिजवान की शिकायत की है. विनीत जिंदल ने अपनी शिकायत में लिखा है कि मोहम्मद रिजवान का मैदान पर नमाज अदा करना खेल भावना के खिलाफ है.
Mohammad Rizwan Namaz Controversy: पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. दरअसल, पाकिस्तान-नीदरलैंड्स मैच के दौरान मोहम्मद रिजवान ने मैदान पर नमाज पढ़ी थी. अब इसके खिलाफ आईसीसी में शिकायत दर्ज की गई है. सुप्रीम कोर्ट के वकील विनीत जिंदल ने आईसीसी में मोहम्मद रिजवान की शिकायत की है. विनीत जिंदल ने अपनी शिकायत में लिखा है कि मोहम्मद रिजवान का मैदान पर नमाज अदा करना खेल भावना के खिलाफ है.
सुप्रीम कोर्ट के वकील विनीत जिंदल कौन हैं?
दरअसल, सुप्रीम कोर्ट के वकील विनीत जिंदल पिछले दिनों भी खबरों में थे. विनीत जिंदल ने पाकिस्तानी एंकर जैन अब्बास के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी. उस वक्त विनीत जिंदल ने कहा था कि जैन अब्बास ने अपने ट्वीट से भारतीय और हिंदू धर्म को आहत किया है. जिसके बाद जैन अब्बास को भारत छोड़कर जाना पड़ा था. हालांकि, यह कोई पहली दफा नहीं है कि जब मोहम्मद रिजवान ने मैदान पर नमाज पढ़ी हो. इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने थी. उस वक्त भी मोहम्मद रिजवान ने मैदान पर नमाज अदा किया था.
A case has been filed by a lawyer in India against Muhammad Rizwan for performing namaz during the match against Netherlands in Hyderabad.#HindustanasLanath pic.twitter.com/2saMgzcG8J
— 𝐌𝐔𝐒𝐒𝐄 𝐆𝐀𝐑𝐄𝐄𝐁 𝕏 (@MusseGareeb_) October 16, 2023
मोहम्मद रिजवान के गाजा वाले ट्वीट पर आईसीसी ने क्या कहा?
पिछले दिनों मोहम्मद रिजवान ने गाजा के सपोर्ट में ट्वीट किया था. जिसके बाद मामला आईसीसी तक पहुंचा था. लेकिन आईसीसी ने कोई एक्शन लेने से साफ मना कर दिया. आईसीसी ने कहा कि कोई खिलाड़ी मैदान के बाहर क्या कर रहा है कि वह हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं है. साथ ही आईसीसी ने कहा कि यह मसला पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के दायरे में आता है. अगर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चाहें तो मोहम्मद रिजवान पर एक्शन ले सकती है.
ये भी पढ़ें-