Concussion Substitute Rule: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान को पहली जीत मिल चुकी है. पाकिस्तान ने नीदरलैंड के खिलाफ 6 विकेट से जीत हासिल की और इस मैच के दौरान नीदरलैंड का एक बल्लेबाज कन्कशन का शिकार भी हुआ. बैस डी लीडे को हारिस रउफ की बाउंसर गेंद सीधे हेलमेट में जाकर लगी और इसके बाद उनकी आंख के नीचे एक कट लग गया था जिससे खून निकल रहा था. चोटिल होने के बाद लीडे दोबारा बल्लेबाजी के लिए नहीं आ सके और उन्हें कन्कशन का शिकार घोषित किया गया. उनकी जगह नीदरलैंड ने लोगन वान बीक से बल्लेबाजी कराई.
क्या है कन्कशन सब्सीच्यूट?
वान बीक कन्कशन सब्सीच्यूट के तौर पर बल्लेबाजी के लिए आए थे. इस नियम का इस्तेमाल 2019 वर्ल्ड कप के बाद टेस्ट क्रिकेट में शुरू किया गया था. इस नियम के मुताबिक यदि किसी खिलाड़ी को बल्लेबाजी के समय सिर में गेंद लगती है तो उसका कन्कशन टेस्ट किया जाएगा. यदि बल्लेबाज की स्थिति सही नहीं है तो उसे बाहर करके उसकी जगह दूसरा खिलाड़ी लाया जा सकता है. बल्लेबाज की जगह बल्लेबाज और गेंदबाज की जगह गेंदबाज को लाया जा सकता है.
कन्कशन टेस्ट कैसे होता है?
कन्कशन टेस्ट के समय टीम फिजियो खिलाड़ी से कुछ ऐसे सवाल पूछते हैं जिससे उनकी मानसिक स्थिति का अंदाजा लगाया जा सके. आम तौर पर खिलाड़ी से तारीख, वह किस जगह है और उसका नाम आदि पूछा जाता है. यदि खिलाड़ी किसी सवाल का जवाब देने में हिचकता नहीं है तो फिर उसे बल्लेबाजी योग्य माना जाता है. फिजियो बल्लेबाज के हेल्मेट को भी चेक करते हैं और यदि इसमें कोई समस्या होती है तो इसे बदला जाता है.
यह भी पढ़ें:
NED vs PAK: पाकिस्तान ने नीदरलैंड्स को 6 विकेट से हराया, सेमीफाइनल की उम्मीद को रखा बरकरार