Gautam Gambhir And Jay Shah Divided Over T20 Captain: भारत का अगला टी20 कप्तान कौन होगा? पूरी दुनिया की नजर इस सवाल पर है. इस बीच भारतीय क्रिकेट से जुड़ी एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के अगले टी20 कप्तान को लेकर घमासान है. बीसीसीआई सचिव जय शाह और नए हेड कोच गौतम गंभीर के बीच मतभेद बताया जा रहा है.


क्रिकेट जगत में इस समय भारत के अगले टी20 कप्तान को लेकर चर्चा चल रही है. पूरे विश्व की नजरें बीसीसीआई के फैसले पर टिकी हुई है. कई रिपोर्ट में पहले दावा किया गया कि 2024 टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम के उपकप्तान हार्दिक पांड्या पूर्व कप्तान रोहित शर्मा की जगह लेंगे. पर अचानक से फिर एक रिपोर्ट आई, जिसने सभी को हैरान कर दिया. दूसरी रिपोर्ट में दावा किया गया कि हार्दिक को कप्तानी नहीं मिलेगी. सूर्यकुमार यादव नए कप्तान बनने के सबसे बड़े दावेदार हैं. हालांकि, अब जो खबर आई है, वो हैरान करने वाली है. 


गौतम गंभीर और जय शाह में मदभेद ? 


रिपोर्ट के मुताबिक, सचिव जय शाह चाहते हैं कि हार्दिक पांड्या टी20 टीम की कमान संभालें. हालांकि, गौतम गंभीर इसके लिए तैयार नहीं हैं. गंभीर चाहते हैं कि टी20 टीम की बागडोर सूर्यकुमार यादव को सौंपी जाए. इसी को लेकर दोनों के बीच मतभेद की खबर सामने आई है. एक अन्य रिपोर्ट में दावा किया गया था कि बार-बार चोटिल होने, ब्रेक लेने और वर्कलोड मैनेजमेंट की वजह से गंभीर नहीं चाहते हैं कि हार्दिक पांड्या कप्तान बनें. 

आज श्रीलंका दौरे के लिए हो सकता है टीम का एलान


रिपोर्ट के मुताबिक, आज श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का एलान हो सकता है. दरअसल, पहले कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम का एलान बुधवार (17 जुलाई) को होगा. हालांकि, फिर अचानक सेलेक्शन मीटिंग के स्थगित होने की खबर सामने आई. अब बताया जा रहा है कि बीसीसीआई सचिव जय शाह को 19 से 22 जुलाई के बीच श्रीलंका में आईसीसी की मीटिंग अटैंड करनी है. ऐसे में आज श्रीलंका दौरे के लिए टीम की घोषणा की जाएगी. माना जा रहा है कि आज ही भारत के अगले टी20 कप्तान का एलान भी किया जा सकता है.