Shashi Tharoor on Agni Dev Chopra: कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर क्रिकेट के बहुत बड़े फैन हैं और समय-समय पर अपने पसंदीदा क्रिकेटरों के सपोर्ट में बयान देते रहे हैं. कुछ दिन पहले ही उन्होंने संजू सैमसन का जोरदार स्वागत किया था, जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार शतक लगाया था. अब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक डोमेस्टिक क्रिकेटर के सपोर्ट में बहुत बड़ा बयान दिया है. दरअसल शशि थरूर अग्निदेव चोपड़ा का जिक्र कर रहे हैं, जो फेमस भारतीय लेखक और पत्रकार अनुपमा चोपड़ा के बेटे हैं.


शशि थरूर ने X के माध्यम से निराशा जताते हुए बताया कि अग्निदेव चोपड़ा का फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में औसत 99 से अधिक है. इसके बावजूद इंटरनेट पर उनके बारे में बहुत कम जानकारी उपलब्ध है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, "मैं अक्सर भारतीय डोमेस्टिक क्रिकेट के तथ्य जानने के लिए इंटरनेट पर आता रहता हूं. इस बार मुझे ऐसा भारतीय बल्लेबाज मिला है जिसका 9 फर्स्ट-क्लास मैचों में औसत 99.06 का है. वो 17 पारियों में 8 शतक और चार फिफ्टी लगा चुके हैं. इस खिलाड़ी का नाम अग्निदेव चोपड़ा है."


कौन हैं अग्निदेव चोपड़ा


अग्निदेव चोपड़ा का जन्म अमेरिका के डेट्रोइट शहर में हुआ था और भारतीय डोमेस्टिक क्रिकेट में मिजोरम के लिए खेलते हैं. अग्नि बाएं हाथ से बैटिंग करते हैं और दायें हाथ से ऑफ-स्पिन गेंदबाजी भी कर लेते हैं. वो अब तक अपने 9 मैचों के फर्स्ट-क्लास करियर में 99.06 के औसत से 1.585 रन बना चुके हैं. वो मौजूदा रणजी ट्रॉफी प्लेट लीग में पांच पारियों में 646 रन बना चुके हैं.


उन्होंने अंडर-19 लेवल पर मुंबई टीम की कप्तानी की है, लेकिन अंडर-23 लेवल पर आने के बाद उन्होंने मिजोरम के लिए फर्स्ट-क्लास क्रिकेट डेब्यू किया. उन्होंने सिक्किम के खिलाफ डेब्यू किया और पहले मैच में ही 166 रन की पारी खेल चर्चाएं बटोरी थीं.


यह भी पढ़ें:


IND vs NZ: पुणे की हार से नहीं लिया सबक! अब वानखेड़े में टीम इंडिया ने कर दी ऐसी पिच की मांग